➡️साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की बलात्कार पीड़िता ने कराई एफआईआर दर्ज
➡️लगातार केस उठाने की धमकी से परेशान महिला ने लगाई न्याय की गुहार
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है। दुष्कर्मी ने आधी रात को महिला के घर में घुसकर उसके मासूम बच्चे के सामने की बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने बीएनएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इधर, पीड़िता केस उठाने की लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर न्याय की गुहार लगा रही है।
मासूम बच्चे के सामने ही युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
थाना को दिए आवेदन में अपनी व्यथा सुनाते हुए पीड़िता सरिता (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके पति परदेश में कमाने के लिए गए हुए हैं और वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है। उसने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि वह अपने मासूम बच्चे का शौच साफ करने के लिए ज्योंहि घर से बाहर निकली, त्योंहि वार्ड संख्या 2 निवासी रामकेश्वर यादव का पुत्र राम कुमार जबरन उसके घर में घुसकर उसके मासूम बच्चे के सामने ही उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। जब वह जोर जोर से चिल्लाई तो उसकी गोतनी मौके वारदात पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। शोरगुल होने पर आरोपी के पिता और मां जबरन आरोपी को छुड़ा कर चलते बने। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उनलोगों ने धमकी भी दिया कि अगर इस घटना की जानकारी किसी को भी दी, तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।
बलात्कार पीड़िता ने स्थानीय थाने में दर्ज
कराई एफआईआर
घटना के बाद दहशतज़दा पीड़िता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दुष्कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बीएनएस की धारा 64/126(2)/115(2), 351(1), 8(2)/3(5) के तहत कांड संख्या 421/24 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच के उपरांत धारा 161 के तहत पीड़िता के बयान को कलमबंद कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष खुद इस मामले के अनुसंधानकर्ता भी हैं।
Begusarai Locals
➡️हो गई भिड़ंत: बेगूसराय में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शनकारी भाजपाई नेताओं को खदेड़ा
Author: समाचार विचार
Post Views: 4,862
One Response
Bahut dukh ki bat ye,sajye maut honi chahiye