रिफाइनरी प्रमुख ने दी सलाह: अपनी ऊर्जा और समय को मोबाइल में गंवाने से परहेज करें बच्चे

जिम्मेवारीसाहेबपुरकमाल
➡️23वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान जिले की प्रतिभा को संवर्धित करने हेतु रिफाइनरी प्रमुख ने जताई प्रतिबद्धता
➡️25 क्लब, दर्जनों विद्यालय के तकरीबन 550 प्रतिभागी कर रहे हैं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन
➡️जिला स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा अवसर

समाचार विचार/बेगूसराय: खेल न केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास में सहायक है, बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता और जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है। उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 23 वें जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कही। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल पर अपना समय और अपनी ऊर्जा नाहक व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे समय में ताइक्वांडो जैसी खेल विधा उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोबाइल में मौजूद आभासी गेम से आत्मविश्वास की कतई प्राप्ति नहीं हो सकती है। लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर ना केवल आत्मविश्वास वरन नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है। बरौनी रिफाइनरी जिले की प्रतिभा को संवर्धित करने हेतु दृढ़संकल्पित है।

रिफाइनरी

25 क्लब, दर्जनों विद्यालय के तकरीबन 550 प्रतिभागी कर रहे हैं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन
जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पहले दिन सब जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 25 क्लब व विद्यालय से कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी, बरौनी ताइक्वाडो क्लब, बलिया ताइक्वांडो क्लब, आइडियल ताइक्वांडो क्लब, बच्चो की पाठशाला, एसएस टाईगर बरौनी, जीवन शक्ति तेघडा, बीहट क्लब, बीआरडीएभी स्कूल, उडान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन लैंड पब्लिश स्कूल, राम व्यायामशाला कला केंद्र, माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव, संत जॉर्ज स्कूल बरौनी, हर्ल बरौनी, ऑफ़िसर्स क्लब, बरौनी रिफाइनरी, एकलव्य शिक्षण संस्थान, स्वामी विवेकानंद स्कूल, हेरिटेज स्कूल के लगभग 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

रिफाइनरी

संवाद अदायगी के धनी उत्कृष्ट कवि और साहित्यकार वागीश आनंद ने किया मंच संचालन
इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, भास्कर हजारिका (मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन), सर्वज्ञ श्रीवास्तव  (मंडल एलपीजी, प्रमुख, बेगूसराय), श्याम  कुमार सहनी (कला संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी बेगूसराय), रजनीश रंजन (अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो संघ), भोगेंद्र कुमार कमल (सचिव कल्याण केंद्र), वागीश आनंद (उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), रमेश कुमार (सहायक महासचिव बी टी एम यू), संजीत कुमार (उपाध्यक्ष बी टी एम यू) ,नन्दु कुमार (सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ, अनिल कुमार तांती (संयुक्त सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ) जिला कोच मणिकांत, मो. फुरकान (वरीय कोच, बरौनी ताइक्वांडो क्लब), गौरव कुमार (निदेशक, ए्कलव्य शिक्षण संस्थान), भूमिका  चन्द्रकार (प्रबंधक, एचयूआरएल), प्रवीण कुमार (शिक्षक,स्वामी विवेकानंद) ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता को विधिवत रूप से आरम्भ किया। आगत अतिथियों का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने किया। इस अवसर पर भास्कर हजारिका (मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन,बरौनी रिफाइनरी), सर्वज्ञ श्रीवास्तव  ( मंडल एलपीजी, प्रमुख) ने भी सम्बोधित किया। संवाद अदायगी के धनी उत्कृष्ट कवि और साहित्यकार वागीश आनंद ने सफल रूप से मंच संचालन किया। इस अवसर पर  सुजीत कुमार (पर्यवेक्षक,बीटीए), तकनीकी पदाधिकारी विक्की शर्मा, अमर कुमार, कन्हैया कुमार, मुन्ना कुमार, अमरेन्द्र कुमार, हर्ष कुमार, सादिक़, सदान प्रवीण, पीएस प्रमोद राजा, विकेश कुमार, प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, श्याम कुमार राज, सौरभ कुमार, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर, रुपेश कुमार, पवन कुमार, सोनाली कुमारी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!