प्रतिक्रिया: बेगूसराय में बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों का वाकयुद्ध हुआ तेज

  • बेगूसराय

➡️वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किया बजट

➡️बिहार को मिले सौगात पर भी गणमान्यों ने दी प्रतिक्रिया

प्रतिक्रिया
समाचार विचार/बेगूसराय: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सत्ता पक्ष के लोगों ने बजट को समावेशी तो विपक्षी पार्टी के लोगों ने इसे जुमला बताया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और डूबती अर्थव्यवस्था क़े बीच वित्तमंत्री जी की औपचारिकता से भरी बजट ने निम्न और मध्यम आय वर्ग क़े लोगों को फिर से निराश ही नहीं नाउम्मीद किया है। कुल मिलाकर यह बजट बजट न होकर महज एक औपचारिकता है, जहाँ आम आदमी का सपना फिर से कॉर्पोरेट की चकाचौंध में कुचल दिया गया है। लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि यह बजट बिहार के लोगों के लिए फायदा का बजट है। यह बजट देश के मिडिल क्लास लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आया है। राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि यह बजट लोक लुभावन बजट है, जिसका कोई रोड मैप नहीं है। बिहार में चुनाव को देखते हुए इसे चुनावी बजट कहना सही होगा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत को प्रतिध्वनित करने में सफल रहेगा यह बजट
बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार उफ़ सार्जन सिंह ने कहा कि नई कर व्यवस्था के 12 लाख तक की छूट निश्चित रूप से जुमला साबित होगी और योगी के गानों को फायदे पहुंचेंगे। बाकी लोग ठगे महसूस करेंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025 आम जन मानस खासकर नौकरी पेशा वाले व्यक्ति एवं मध्यम वर्ग के हित के अनुरूप है। एक ओर 36 जीवन रक्षक दवाओं से केंद्रीय टैक्स हटाने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बजटीय प्रावधान में वृद्धि की गई है। आयकर स्लैब में किये गये बदलाव भी स्वागत योग्य है। सारांशत: संतुलित और समग्र विकासोन्मुखी यह केंद्रीय बजट” एक भारत श्रेष्ठ भारत” को प्रतिध्वनित करता है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बेहतरीन व ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। इस बार का बजट मध्य वर्गीय युवाओं एवं व्यवसाईयों के हित में राहत भरा बजट है। बेगूसराय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि यह बजट देश के मध्यम वर्गीय लोगों और बिहार क़े विकास के लिए वरदान साबित होगा। इस फैसले से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही इस बजट में बिहार को कई सौगात मिली है।
किसी ने जख्म तो किसी ने बजट को बताया मरहम
भाजपा नेता सह भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि केन्द्रीय बजट विकसित आत्मनिर्भर भारत की नई तस्वीर लेकर आया है, जिसमें मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक आयकर छुट बड़ी राहत है। यह बजट किसान, महिला, युवा तथा गरीब को केन्द्रित कर ढांचागत विकास के साथ उत्पादन, रोजगार बढ़ाने बाला बजट है। बिहार के लिए तो यह बजट बहार लेकर आया है। कुल मिलाकर केंद्र सरकार का बजट गांव गरीब किसान और मध्यम वर्ग की आशा आकांक्षाओं के अनुरूप प्रगतिशील उत्साहवर्धक बजट है। भाजपा नेता ब्रजेश कुमारने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राष्ट्र के समग्र विकास को अभूतपूर्व गति देने के उद्देश्य से विकासोन्मुखी एवं सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है। सुमित सन्नीने कहा कि आम बजट में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए व्यापक रूप से अवसर प्रदान किए जा रहे हैं ताकि युवाओं का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होकर भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सकारात्मक बदलाव के जरिए कार्य करता रहे।
रोजगार की दिशा में प्रभावी पहल नहीं किए जाने से आक्रोशित हैं लोग
बेगूसराय भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी राजा कुमार ने कहा कि यह बजट मध्यमवर्गीय लोगों के लिए खुशियों का सौगात है। विशेषकर आयकर में प्राप्त छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। बजट के विभिन्न योजनाओं में बिहार को केंद्रित कर वर्तमान केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को दुगुनी गति प्रदान करने की संभावना को प्रबलता प्रदान की है। जल सेना में कार्यरत अभिषेक कुमारने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी हद तक अच्छा है। इस बजट में रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का ख्याल रखा गया है। साथ ही साथ जरूरी दवाओं और किसान के जरूरत पर से भी टैक्स कम किया गया है। मेडिकल के क्षेत्र में डाक्टरों की सीट बढ़ाना और हर जिला में कैंसर समाधान केंद्र  की घोषणा विकास की दिशा में बढ़ते भारत को दर्शाता है। वहीं कांग्रेस नेता ओम प्रकाश मौर्या ने कहा कि बजट युवाओं के हित में नहीं है। रोजगार पर कोई चर्चा नहीं किया गया है। बजट कुछ खास नहीं है। बिहार को सिर्फ झुनझुना मिला है। इस बजट सत्र में मध्यम वर्ग और किसान को भी कुछ खास फायदा नहीं मिला।
बिहार के लिए डपोर शंखी साबित हुआ बजट 
बेगूसराय के पत्रकार चंद्रकिशोर पासवान ने कहा कि केन्द्र सरकार के आम बजट को अगर बिहार के परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो एक पंक्ति में मैं कहना चाहूंगा कि यह बजट बिहार के लिए “ऊपर से फिट-फाट , नीचे से मोकामा घाट” है। केन्द्रीय बजट ने बिहार को अगर कोशी कैनाल और मखाना के नाम पर कुछ दिया भी है, तो इससे बिहार के मिथिला व कोशी क्षेत्र को फायदा मिलेगा। मगध क्षेत्र, शाहाबाद और पश्चिमी बिहार को निराशा ही हाथ लगी है। कुल मिलाकर यह बजट बिहार के लिए निराशाजनक बजट है।

Begusarai Locals

🎯वर्दी वाला गुंडा: जीआरपी थानाध्यक्ष के संरक्षण में चल रहा है तीन तसिया जुआ का अवैध कारोबार

🎯बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में गई तीन लोगों की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail