➡️बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस
➡️राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

समाचार विचार/बेगूसराय: सोमवार की देर संध्या रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र मे बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ ने बड़े ही धूम-धाम से अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस मनाया। इस अवसर पर बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष रजनीश रंजन, कल्याण केंद्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मो. फुरकान, बलिया ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक श्याम कुमार राज, शारीरिक शिक्षक धीरज कुमार, जिले के विभिन्न ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ीगण तथा अभिभावकगण ने केक काटकर इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कठिन प्रतिस्पर्धा व प्रेरणा का दूसरा नाम है ओलम्पिक- रजनीश रंजन
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत वैश्विक स्तर पर खेल की आवश्यकता बडे पैमाने पर महसूस की गई थी। खेल ही विश्व को एक सूत्र मे पिरोने का कार्य कर सकता है। इसलिए ओलम्पिक खेल को और व्यापक पैमाने पर आयोजन पर बल दिया गया। इसी के मद्देनजर 23 जून 1948 से ओलम्पिक दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक खेल कठिन प्रतिस्पर्धा व प्रेरणा का दूसरा नाम है।
वक्ताओं ने लक्ष्य निर्धारण को बताया सफलता की पहली सीढ़ी
कल्याण केंद्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपने आप को फिट रखते हैं। जिले के ऐसे कई ताइक्वांडो खिलाडी, जो कि राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर तर देश का परचम लहराये हैं और आगे भी कल्याण केंद्र संस्था खिलाड़ी को ओलम्पिक स्तर तक खिलाड़ी को पहुँचाने में हर संभव प्रयास करेगी। कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने ओलंपिक डे पर ओलंपिक के महत्व को विस्तृत रुप से खिलाड़ियों को बताया। साथ ही साथ हर खिलाडी को ओलम्पिक खेलने का लक्ष्य निर्धारण करने की सलाह दी।















