बोले राजकिशोर सिंह: प्राचीन देशी खेलों को बचाना, बढ़ाना और इसे प्रचारित प्रसारित करना हमारा दायित्व 

➡️लगोरी जूनियर स्टेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची बेगूसराय,पटना,वैशाली,और नालंदा की टीम
➡️भारत सरकार और सीबीएसई बोर्ड ने भी दे दी है इस खेल को मान्यता
समाचार विचार/बेगूसराय: लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा विकास विद्यालय डुमरी, बेगूसराय में आयोजित हो रहे प्रथम राज्यस्तरीय जूनियर (बालक अंडर-19) लगोरी प्रतियोगिता के पहले दिन लीग चरण के मैच में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट राउंड में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने क्रीड़ा भारती को, पटना ने खगड़िया को, नालंदा ने नौगछिया को तथा वैशाली ने मुजफ्फरपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। पूल ए से नालंदा और मुजफ्फरपुर की टीम, पूल बी से बेगूसराय और पटना की टीम पूल सी से वैशाली और नौगछिया की टीम तथा पूल डी से खगड़िया और क्रीड़ा भारती की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्राचीन देशी खेलों को बचाना, बढ़ाना और इसे प्रचारित प्रसारित करना हमारा दायित्व 
इस अवसर पर क्वार्टर फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि लगोरी भारत का देसी व प्राचीन खेल है, जिसे कभी महाभारत काल में भगवान श्री कृष्णा अपने साथियों, कौरव और पांडव के साथ खेला करते थे। ऐसे प्राचीन देशी खेलों को बचाना, बढ़ाना, प्रचारित और प्रसारित करना हम सभी का दायित्व बनता है। भारत सरकार भी देशी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। विकास विद्यालय के प्रांगण में निरंतर दूसरे वर्ष राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे बेगूसराय जिले में लगोरी खेल को गति मिली है। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष जदयू नेता मो. आजाद ने कहा कि बिहार लगोरी संघ निरंतर राज्य में इस खेल के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है अब तक सीनियर, सब जूनियर और जूनियर (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिससे अभी तक इस खेल से बिहार के 30 जिलों से दो हजार से अधिक खिलाड़ी जुड़े हैं। विगत दिनों इस खेल को शिक्षा विभाग भारत सरकार तथा सीबीएसई बोर्ड ने भी मान्यता प्रदान की है। आने वाले समय में यह खेल जन जन का खेल बनेगा, ऐसी हमारी आशा है।

राजकिशोर सिंह

लगोरी खेल की नर्सरी के रूप में उभर रहा है बेगूसराय
लगोरी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सत्रह जिले के दो सौ से अधिक खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उससे पूर्व खिलाड़ियों का चार दिवसीय कोचिंग कैंप आयोजित होगा। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के सचिव वागीश आनंद तथा संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला लगोरी संघ निरंतर इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। पिछले वर्ष सीनियर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद इस बार जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। बेगूसराय जिला लगोरी खेल की नर्सरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है। यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!