➡️एसपी मनीष के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस ने चला रखा है सर्च ऑपरेशन
➡️हथियार के बल पर अपराधियों ने बीती शाम कर लिया था विकास का अपहरण

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव से अपहृत प्रखंड बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। एक कुख्यात अपराधी डब्लू यादव के नेतृत्व में लगभग आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने कल शाम के लगभग साढ़े सात बजे अंधाधुंध फायरिंग करते हुए संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र को अगवा कर दियारा क्षेत्र की ओर ले गए थे। अपहृत विकास की मां उसी पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्या हैं। घटना के 18 घंटे बीत जाने के बावजूद बेगूसराय पुलिस अब तक न तो अपराधियों का पता लगा पाई है और न ही अपहृत विकास की सकुशल बरामदगी कर पाई है। इधर पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर काफी विचलित और हत्या की आशंका से सशंकित है। हालांकि, एसपी मनीष खुद घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन की कमान थामे हुए हैं। एसपी ने न केवल संदलपुर बल्कि ज्ञानटोल गांव का भ्रमण कर दियारे इलाके का भी मुआयना किया है। उनके नेतृत्व में पुलिस बल लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। बीती रात भी साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बलों के साथ अपराधियों की तलाश में दियारा क्षेत्र की खाक छानते रहे, लेकिन नतीजा सिफर रहा। फिलहाल, पूरा संदलपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बलों को मंगाकर गांव में तैनात कर दिया गया है।

हथियार के बल पर अपराधियों ने बीती शाम कर लिया था विकास का अपहरण
साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में घटित हालिया आपराधिक घटनाओं पर गौर करें तो अब अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। एक सप्ताह के भीतर हुई दो दो हत्या का अब तक उद्भेदन कर पाने में असफल रही पुलिस को बीती रात अपराधियों ने फिर खुली चुनौती दे दी है। बेखौफ दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे संदलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्य शकुंतला देवी के नव गठित बीस सूत्री सदस्य पुत्र राकेश कुमार उर्फ विकास को घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान दर्जन भर अपराधियों ने तकरीबन चालीस पचास राउंड गोली भी चलाया। अपहृत बीस सूत्री सदस्य को बरामद करने के लिए रात भर छापेमारी अभियान चलाने के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, वहीं परिजन विकास की हत्या किए जाने की आशंका से खौफजदा हैं।

संदिग्ध ठिकानों पर रातभर छापेमारी कर रही पुलिस के हाथ अब तक हैं खाली
अपहृत विकास के भाई विवेक कुमार ने बताया कि कल शाम को कुख्यात अपराधी और उक्त पंचायत का सरपंच पति डब्लू यादव सहित दर्जन भर हथियारबंद अपराधी उसके घर के समीप भंवरा पर पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और उसके भाई का अपहरण कर भाग निकले। विवेक ने बताया कि पुलिस रात भर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही, लेकिन रविवार की सुबह तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद परिजन विकास की हत्या से आशंकित है। घटनास्थल पर पाए गए खून के छींटे भी आशंका को बल प्रदान कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।















