Samachar Vichar

जनसंवाद कार्यक्रम: वैमनस्यता की मरुभूमि पर उगते हैं प्रतिशोध के कांटे

➡️जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी मनीष के सामने उठाए गए पुलिस के द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने और शराब की धुंआधार बिक्री के ज्वलंत मुद्दे
➡️समाज के सफेदफोशों पर भी लगा पुलिस को दिग्भ्रमित करने का आरोप
समाचार विचार/अविनाश कुमार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराबुधवार को बेगूसराय एसपी मनीष की मौजूदगी में आदर्श थाना भवन परिसर चेरियाबरियारपुर में पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कई मामलों में महत्वपूर्ण रहा। जहां एक तरफ पुलिस कप्तान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के पुलिस पब्लिक के बीच तालमेल को अति आवश्यक बताया, वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने एसपी के सामने ही पुलिस की काली करतूतों की पोल खोल दी। लोगों ने थाना स्तर पर वैसे सफेदपोश जनप्रतिनिधियों की भी कलई खोल दी, जो पंचायत स्तर पर सुलझने योग्य विवाद को जानबूझकर उलझा कर पुलिस को न केवल दिग्भ्रमित करते हैं बल्कि भ्रष्ट आचरण वाले पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चोर चोर मौसेरा भाई की कहावत को भी चरितार्थ करते हैं।
एसपी ने लोगों से ली समस्याओं की जानकारी और मांगा सुझाव
जिला पुलिस कप्तान मनीष ने आदर्श थाना भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पब्लिक के बीच तालमेल अति आवश्यक है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बेगूसराय पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है। ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा मिल सके, जिससे आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में आसानी हो। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से सुझाव एवं समस्या के बाबत जानकारी प्राप्त कर समाधान हेतु मंझौल डीएसपी नवीन कुमार एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को आवश्यक निर्देश दिए।
वैमनस्यता की मरुभूमि पर उगते हैं प्रतिशोध के कांटे
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने कहा इस कार्यक्रम से पुलिस और पब्लिक के बीच आत्मविश्वास कायम होगा तथा आम जनता पुलिस को सहयोग करने में सहज महसूस करेंगी। वहीं पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने गलत ढंग से मुकदमा में निर्दोष लोगों को फंसाने का मुद्दा उठाया तथा पुलिस को सही ढंग से अनुसंधान कर निर्दोष लोगों को बचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चूंकि समाज में बढ़ती आपसी वैमनस्यता के कारण ही निर्दोष लोगों को फंसाने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। मुखिया आलोक ललन भारती ने पुलिस की समस्या एवं आम लोगों का पुलिस के प्रति सोच पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग हत्यारा है, उसके घर में भी जब कोई घटना घटती है तो वह भी पुलिस के पास ही पहुंचता है। पुलिस के प्रति आम लोगों को नजरिया बदलना होगा। जैसा समाज होगा, वैसा ही पुलिस की कार्यशैली होगी। जनप्रतिनिधियों को सही बात पुलिस को बतानी चाहिए। चूंकि जनप्रतिनिधि का समाज से जुड़ाव होता है लेकिन कुछ भ्रष्ट आचरण वाले सफेदपोश लोग पुलिस को दिग्भ्रमित करते हैं।
अब चेरियरबरियारपुर में बढ़ाई जाएगी पुलिस की पेट्रोलिंग
अभय चौधरी ने काबर की जमीन पर दबंगों का मुद्दा उठाया गया जबकि राम दिनेश महतो ने इस कार्यक्रम को पुलिस पब्लिक के लिए मील का पत्थर करार दिया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क का प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया गया। कांग्रेस नेता पंकज कुमार शिशु ने मंझौल बस स्टैंड का मुद्दा उठाते हुए प्राइवेट गाड़ी से वसूली, बस स्टैंड के बजाय सड़क पर गाड़ी लगाने, एवं शेखर मार्केट का मुद्दा उठाया। वहीं सकरबासा के ग्रामीण ने शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए इसे गंभीरता से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस को हम सहयोग करेंगे, तभी समाज में शांति व्यवस्था बहाल होगी। साथ ही थाना में एसपी की तरह ही थानाध्यक्ष एवं डीएसपी को पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। वहीं अवनीत कुमार ने पड़ोसी के द्वारा बार-बार मार-पीट का मुद्दा उठाते हुए पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। इसके अलावे संतोष कुमार ने मारपीट कर मोबाइल एवं पैसा छीन लेने के मामले में पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने की बात कही गई। पटनदेव सिंह ने गुआवाड़ी घाट में छिनतई का मुद्दा उठाया, जिस पर पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया।
लोगों ने स्थानीय पुलिस पर लगाया शराब कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप
जदयू नेता संतोष पासवान ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की। वहीं कुम्भी पंचायत में अपराधियों की गतिविधि की चर्चा करते हुए पंचायत में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाने का मुद्दा उठाया। राजाराम सहनी ने कहा कि हमारे पंचायत में शराब माफियाओं के द्वारा खुलेआम दारू बेचा जाता है। पुलिस के द्वारा कारोबारियों से पैसा लेकर बचाया जाता है। साथ ही रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्ला ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शाम चार बजे के बाद जब अंचल कार्यालय बंद होता है, तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। सीओ से मिलने की बात कहकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश देते हुए थानाध्यक्ष को विभिन्न दिशा निर्देश दिया। जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने कहा कि पुलिस आमलोगों के द्वारा सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कहते हुए प्रशंसा की। जदयू नेता पंकज सिंह ने पूर्व जिला कप्तान गुप्तेश्वर पांडे के कार्यकाल में हुई पुलिस पब्लिक मीटिंग की चर्चा करते हुए वर्तमान में इस तरह के कार्यक्रम को पब्लिक के लिए बेहतर बताया। साथ ही थाना में थानाध्यक्ष के तौर पर एक चौकीदार के काम करने की भर्त्सना की गई। इसके अलावे काबर किसानों की समस्या पर भी विस्तार पूर्वक बातचीत करते हुए गुआवाड़ी घाट में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गई। कार्यक्रम के अंत में जिला पुलिस कप्तान ने जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने जिला पुलिस कप्तान को मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
Related News
 
बहुचर्चित राकेश हत्याकांड का चौथा नामजद आरोपित गाजियाबाद से गिरफ्तार
संदलपुर पंचायत के युवा नेता राकेश उर्फ विकास के अपहरण के बाद निर्मम हत्या मामले में 10 हजार का इनामी 11 नामजद आरोपितों में चौथे आरोपित ज्ञानटोल ग्राम निवासी देवहरी यादव के पुत्र राजीव यादव को साहेबपुर कमाल पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अपहरण एवं हत्याकांड के 11 में से एक नामजद आरोपित राजीव यादव गाजियाबाद में छिपा है। तत्काल साहेबपुर कमाल पुलिस गाजियाबाद गई एवं वहां की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व नामजद आरोपितों में सरपंच सीता देवी सहित तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताते चलें कि विगत 24 मई की शाम गांव के ही आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष युवा नेता राकेश का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के 108 घंटे बाद युवा नेता का शव बालू में दबा पाया गया था।

Begusarai Locals

लाजिमी है विरोध: सवालों के घेरे में आई बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ की निर्वाचन कमिटी 
बेगूसराय में रेल की पटरी के बगल में मिली युवती की सिर कटी लाश
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
Exit mobile version