
➡️निर्वाचन अधिकारी के पक्षपात पूर्ण रवैया से साफ अलग हुए उम्मीदवार
➡️जोर शोर से उठी नये सिरे से आमसभा द्वारा तय तारीख को चुनाव कराने की मांग

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में कार्यरत सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट से निबंधित संस्था का चुनाव 15 जून को होना है। उससे पहले ही उम्मीदवारों ने सांगठनिक निर्वाचन अधिकारी के क्रिया कलापों और चुनावी प्रक्रिया पर विरोध दर्ज करते हुए चुनाव कार्य से खुद को अलग कर लिया है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सह माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को न्यायपूर्ण कार्य करना चाहिए। उनके लिए सभी उम्मीदवार एक समान हैं लेकिन निर्वाचन अधिकारी सह विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के सचिव मनोज कुमार का व्यवहार बिल्कुल पक्षपात पूर्ण है। रौशन कुमार ने कहा कि अपने चहेते उम्मीदवार चंद्र प्रकाश पोद्दार उर्फ़ गांधी जी को जिताने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने हमारा नामांकन एक साजिश के तहत रद्द कर दिया है। ऐसी स्थिति में इन चुनाव अधिकारी से निष्पक्ष चुनाव करवाना संभव नहीं है।
जोर शोर से उठी नये सिरे से आमसभा द्वारा तय तारीख को चुनाव कराने की मांग
वहीं महासचिव पद के उम्मीदवार सह साइंस फॉर सोसियो इकोनोमिक डेवलपमेंट के सचिव रक्तवीर निरंजन कुमार सिन्हा ने भी चुनाव अधिकारी पर पक्षपात पूर्ण रवैया का आरोप लगाते हुए इस चुनाव का विरोध किया। साथ ही यह मांग किया कि फिर से सभी संस्थाओं का आम सभा बुलाया जाए और नये निर्वाचन कमिटी का गठन कर नये सिरे से आमसभा द्वारा तय तारीख को चुनाव करवाया जाए। सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह सोनू ने कहा कि बिना नियमावली और बिना फाइनल वोटर लिस्ट का चुनाव कराना हास्यास्पद है उन्होंने कहा कि यह बच्चों का खेल नहीं है बल्कि सामाजिक संगठनों का सांगठनिक चुनाव है। इसलिए नये तारीख को नये निर्वाचन अधिकारी के साथ ही न्यायपूर्ण चुनाव संभव है।

अब आगामी आमसभा में शामिल होंगे तीनों एक्ट से निबंधित सामाजिक संगठन
इस तरह के गैर जिम्मेदाराना कार्यों से दुखी होकर बाइट सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सचिव संजय कुमार सिंह, आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन, आकाश फाउंडेशन के सचिव वीरेंद्र राय, वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश वत्स, रमामणि भागवत सिंह फाउंडेशन के सचिव मृत्युंजय सहित दर्जनों संस्था के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन अधिकारी के क्रिया कलापों से नाराज होकर नये सिरे से आमसभा कर नये निर्वाचन कमिटी बनाने की बात कही है। साथ ही आगे होने वाले आमसभा में सोसायटी, ट्रस्ट और सेक्शन 8 कम्पनी तीनों एक्ट से निबंधित सामाजिक संगठनों को भी शामिल होने की भी बात कही है।
Begusarai Locals
बखरी विधायक का सनसनीखेज आरोप: शराब माफियाओं का संरक्षक है डीएसपी कुंदन कुमार
बेगूसराय में जच्चा और बच्चा की मौत के बाद मचा बवाल

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,442