➡️बलिया के हुसैना दियारा से मिली थी राजेश उर्फ डिंपल उर्फ काजल की लाश
➡️लड़की की वेशभूषा में बतौर डांसर का काम करता था सिंघौल का राजेश
समाचार विचार/बलिया/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना दियारा स्थित नकटा बहियार में बरामद किए गए शव की शिनाख्त हो चुकी है। शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के तस्वीर को डालकर पहचान करने की अपील की थी। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड संख्या एक के निवासी नरेश पासवान के तीस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ डिंपल उर्फ काजल के रूप में की गई है। हत्यारों ने उसकी गला रेत कर बेरहमी से मार डाला था और शव को हुसैना बहियार में फेंक दिया था।
लड़की की वेशभूषा में बतौर डांसर का काम करता था डिंपल उर्फ काजल
राजेश उर्फ डिंपल उर्फ काजल का शारीरिक हाव भाव महिला सरीखी थी। वह विभिन्न कार्यक्रमों में लड़की बनकर डांस किया करता था। वह किन्नरों के साथ भी बतौर नर्तकी बनकर कार्यक्रम में शिरकत किया करता था। छानबीन के दौरान यह पाया गया कि वह काजल कुमारी के नाम से अपना फेसबुक पेज भी चलाया करता था, जिसके हजारों फॉलोअर्स भी थे।


साहेबपुरकमाल के तड़बन्ना निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रिंस ने ही तो नहीं की काजल की हत्या!
राजेश उर्फ डिंपल उर्फ काजल की लाश बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर डिंपल के पिता ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के तड़बन्ना निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रिंस कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसके पिता ने बताया कि राजेश कुमार को कार्यक्रम में नाचने का प्रलोभन देकर प्रिंस ने बुलाया और उसके साथ मारपीट कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस विभिन्न एंगल से हत्याकांड की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द की हत्या की वजहों का खुलासा कर दिया जाएगा।
Begusarai Locals
➡️पढ़ेगा बखरी-बढ़ेगा बखरी: विद्यारंभ करने वाले नौनिहालों के चेहरे पर खिली मुस्कान
➡️आप भी जानिए, आखिर किन्नर होते और बनते हैं कैसे
