
➡️हथियार के बल पर बीस सूत्री सदस्य राकेश उर्फ विकास को लेकर भागे अपराधी
➡️संदिग्ध ठिकानों पर रातभर छापेमारी कर रही पुलिस के हाथ अब तक हैं खाली
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में अब अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। एक सप्ताह के भीतर हुई दो दो हत्या का अब तक उद्भेदन कर पाने में असफल रही पुलिस को बीती रात अपराधियों ने फिर खुली चुनौती दे दी है। बेखौफ दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे संदलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 की वार्ड सदस्य शकुंतला देवी के नव गठित बीस सूत्री सदस्य पुत्र राकेश कुमार उर्फ विकास को घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर अपहरण कर लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान दर्जन भर अपराधियों ने तकरीबन चालीस पचास राउंड गोली भी चलाया। अपहृत बीस सूत्री सदस्य को बरामद करने के लिए रात भर छापेमारी अभियान चलाने के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, वहीं परिजन विकास की हत्या किए जाने की आशंका से खौफजदा हैं।
संदिग्ध ठिकानों पर रातभर छापेमारी कर रही पुलिस के हाथ अब तक हैं खाली
अपहृत विकास के भाई विवेक कुमार ने बताया कि कल शाम को कुख्यात अपराधी और उक्त पंचायत का सरपंच पति डब्लू यादव सहित दर्जन भर हथियारबंद अपराधी उसके घर के समीप भंवरा पर पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और उसके भाई का अपहरण कर भाग निकले। विवेक ने बताया कि पुलिस रात भर अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही, लेकिन रविवार की सुबह तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद परिजन विकास की हत्या से आशंकित है। घटनास्थल पर पाए गए खून के छींटे भी आशंका को बल प्रदान कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
साहेबपुरकमाल की पुलिस के इकबाल पर अब उठने लगे हैं सवाल
अगर हालिया घटनाक्रम पर गौर करें तो पिछले दस दिनों के भीतर अपराधियों ने एक महिला और पुरुष की हत्या कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल भी कर चुका है, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है। साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत निवासी मो. इश्तियाक को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी, जो आज भी पटना के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसके बाद अपराधियों ने समस्तीपुर पंचायत के सैदपुर निवासी समरजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद अपराधियों ने पंचवीर की महिला साबिया खातून की भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
शनिवार को पुलिस के शिथिल रवैए के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने किया था धरना प्रदर्शन
शनिवार को पुलिस के शिथिल रवैए और क्राइम कंट्रोल के प्रति उदासीनता के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कदर फुट पड़ा कि आक्रोशित लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारों के साथ साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष के निलंबन की जोरदार मांग उठाई। जनाक्रोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी 28 मई को लोगों ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Author: समाचार विचार
Post Views: 6,839