➡️वक्फ संशोधन बिल, राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने एवं रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ाये जाने के खिलाफ एआईवाईएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च
➡️साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान
समाचार विचार/बेगूसराय: संसद में वक्फ संशोधन बिल लाये जाने, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के विरूद्ध टैरिफ लगाये जाने एवं रसोई गैस सिलिंडर की कीमत मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये जाने के खिलाफ ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन की बेगूसराय जिला इकाई द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाल कर शहीद स्मारक पर प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया। एआईवाईएफ के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतिरोध मार्च में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकल कर जुलूस की शक्ल में शहर के मुख्य बाजार रोड होते हुए शहीद स्मारक पर पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अशोक साह ने किया। प्रतिरोध मार्च में शामिल नौजवान वक्फ संशोधन बिल वापस लो, मोदी सरकार अमरीका की ग़ुलामी करना बंद करो, रसोई गैस सिलिंडर की बढ़ी हुई कीमत वापस लो, मोदी सरकार मुर्दाबाद, अमेरिका के 26% टैरिफ के विरोध में मोदी सरकार मुँह खोलो, भगत सिंह एवं व बिस्मिल्लाह के देश में हिंन्दू-मुस्लिम का झगड़ा नहीं चलेगा, मुसलमानों के खिलाफ साजिश करना बंद करो, वक्फ की संपत्ति को मित्रों देने की साजिश नहीं चलेगी, मोदी सरकार हाय-हाय, बेकारों को काम दो या दस हजार रू बेकारी भत्ता दो, शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, युवा विरोधी सरकार मुर्दाबाद, एआईवाईएफ जिंदाबाद आदि जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
देश की एकता, अखंडता के लिए घातक है वक्फ संशोधन बिल
प्रतिरोध मार्च कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एआईवाईएफ जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने शहीद स्मारक पर आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल देश की एकता, अखंडता के लिए घातक है। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल के जरिए गंगा जमुनी संस्कृति और आपसी भाई चारा को समाप्त करना चाहती है। मोदी सरकार संख्या बल का धौंस दिखाकर संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार छीनकर देश को साम्प्रदायिकता के आग में झोंक रही है। उन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल के विवाद की आड़ में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ युवा विरोधी टैरिफ लगाये जाने में अपनी मिलीभगत को छुपा रही है जबकि यह टैरिफ भारत की संप्रभुता पर हमला है। सरकार ने इसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ाकर महँगाई से परेशान आम जनता के ऊपर और आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है।
साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर संघर्ष जारी रखने का किया ऐलान
अभिनव अकेला ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है। संगठन इसके खिलाफ आर-पार का संघर्ष जारी रखेगा। मौके पर मौजूद एआईवाईएफ के रामसखा कुमार, संतोष राही, जवाहर शर्मा, विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, विनय कुमार आदि ने कहा कि सरकार दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी का झाँसा देकर देश के युवाओं को ठग लिया। साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा।
Begusarai Locals
🎯होने लगा मोहभंग: जनसुराज बेगूसराय में शुरू हो गया इस्तीफों का दौर
🎯बखरी में लोको पायलट की सूझबूझ से बच गई आत्महत्या करने आई महिला की जान
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 3,990