टूट गई दलीय दीवार: श्री बाबू के अंत्येष्टि समारोह में उमड़ा जनसैलाब

➡️देर शाम मुंगेर राजघाट पहुंचा पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव का पार्थिव शरीर
➡️जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, सीपीआई के कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने किए अंतिम दर्शन

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: पूर्व मंत्री श्री नारायण यादव के अंत्येष्टि समारोह में दलीय दीवार टूट गई। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना से बेगूसराय के सीमा में प्रवेश करते ही न केवल राजद बल्कि जदयू, भाजपा, सीपीआई और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जनप्रिय नेता के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी। पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उनके विधायक पुत्र डॉ. सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, पुत्रवधु चित्रिता संबुद्ध, दो भाइयों सहित अन्य इष्ट मित्र और परिजनों के नेतृत्व में वातानुकूलित मुक्ति रथ भाया बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, सिमरिया, बीहट, जीरो माइल, बेगूसराय, रमजानपुर, पोखड़िया,बड़ी बलिया, लखमीनियां, बखड्डा, सनहा, परोरा, पंचवीर, तड़बन्ना, साहेबपुरकमाल होते हुए दिवंगत मंत्री के द्वारा स्थापित किए गए भुजंगी उषा कॉलेज के प्रांगण में पहुंचा, जहां हजारों महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर दलीय कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने मुक्ति रथ पर माल्यार्पण कर अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

शासनादेश के तहत भुजंगी उषा कॉलेज में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इस दौरान श्री बाबू अमर रहे के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। लोगों ने अश्रुपूरित नयनों से अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर उनके आत्मा के शांति की कामना की। महाविद्यालय परिसर में ही शासनादेश के तहत उन्हें बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद मुक्ति वाहन कुरहा, बाबूराही होते हुए उनके पैतृक निवास खरहट पहुंचा, जहां हजारों ग्रामीणों ने अपने धरतीपुत्र के अंतिम दर्शन किए। समाचार प्रेषण तक मुखाग्नि की विधिवत प्रक्रिया चल रही थी।

जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, सीपीआई के कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने किए अंतिम दर्शन

मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, विधायक राजवंशी महतो, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर चन्द्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, युवा राजद के प्रदेश सचिव सह सबदलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया देश गौरव, जद युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, राजद महिला प्रखंड अध्यक्ष जुगनू देवी, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, भारत यादव, अरविंद यादव,चंद्रदेव यादव, कमल किशोर यादव, गौतम कुमार, लाला कुमार, आशुतोष कुमार, किशोर पटेल, मुखिया संजय यादव, समरजीत कुमार, पूर्व मुखिया बबलू झा सहित हजारों लोग मौजूद थे।

श्री बाबू

Begusarai Locals

🎯बीते हुए लम्हे: जब श्री बाबू ने नहीं किया था अपने ही गठबंधन के उम्मीदवार सूरजभान का समर्थन

🎯पीएम ने बिट्यूमिन इकाई निर्माण का किया शिलान्यास

श्री बाबू

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail