-
आयोजन स्थल पर आकस्मिक स्थिति से निपटने का होगा पुख्ता प्रबंध
-
डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा मैच का सीधा प्रसारण
समाचार विचार/बेगूसराय: 52वें नेशनल सीनियर मेन्स हैंडबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रशासनिक स्वीकृति लेने के लिए आयोजकों का अनुरोध लाजिमी है। इसी को लेकर आयोजन समिति के संरक्षक रवीश कुमार के नेतृत्व में महंत प्रणव भारती, विभूति भूषण, पल्लव कुमार, सौरभ सिप्पी एवं सौरभ कुमार फंटूश की छः सदस्यीय टीम ने बेगूसराय के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडलाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों से मिलकर आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन समिति ने 31 मार्च से 04 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रशासनिक अनुमति देने के अनुरोध के साथ ही जिला प्रशासन से कार्यक्रम में मेडिकल टीम, आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस, शांति, सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस बल, फायरब्रिगेड,नगर निगम से सफाई कर्मचारी आदि की तैनाती का भी अनुरोध किया है।
डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा मैच का सीधा प्रसारण
सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर आयोजन समिति ने उड़ान इंटरनेशनल स्कूल स्थित आयोजन स्थल पर खेल मैदानों को तैयार करना शुरू कर दिया है। हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुणाल कुमार ने बताया कि इस आयोजन में कुल 60 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे, जिसके लिए 40 गुणा 20 मीटर के तीन खेल ग्राउण्ड बनाए जा रहे हैं। तीनों ग्राउण्ड के दोनों ओर प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए कुल छः खिलाड़ी दीर्घा भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तीन मंच भी तैयार किए जाएंगे। मैच दिन और रात दोनों सत्रों में खेले जाएंगे। इसके लिए पूरे परिसर में पर्याप्त लाइट्स भी लगाए जाएंगे और मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।
कायम है जलवा: खगड़िया जिला टॉपर बने कोशी साइंस क्लासेज के श्याम कुमार
🎯क्या इंटर 2024 के परीक्षाफल में हुआ है बड़ा खेल!
Author: समाचार विचार
Post Views: 331