➡️नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा के साथ हुआ निर्वाचन समिति का गठन
➡️1 जून को जारी की जाएगी अधिसूचना, स्वयंसेवी संगठनों में तेज हुई हलचल

समाचार विचार/बेगूसराय: जीडी कॉलेज स्थित दिनकर सभागार बेगूसराय में जिला स्वयंसेवी महासंघ बेगूसराय की जेनरल बॉडी मीटिंग सह आम सभा का सफल आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश गाँधी ने की, जबकि संचालन की भूमिका पूर्व महासचिव मनोज कुमार ने निभाई। इस महत्वपूर्ण बैठक में महासंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय गौतम एवं आभा कुमारी, ऊषा चौधरी सहित सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट (21) 1860 के तहत निबंधित सैकड़ों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षीय संबोधन में चंद्रप्रकाश गाँधी ने सरकार की बदली हुई कार्यपालक नीतियों के कारण स्वयंसेवी संस्थाओं के हित में महासंघ के स्तर पर प्रभावी पहल न कर पाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने आम सभा के समक्ष अपना त्यागपत्र प्रस्तुत करते हुए निर्वाचन समिति के माध्यम से महासंघ की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा।
नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा के साथ हुआ निर्वाचन समिति का गठन
पूर्व महासचिव मनोज कुमार ने नव-पंजीकृत संस्थाओं तक महासंघ की सदस्यता का संदेश पहुँचाने और उन्हें जोड़ने का आह्वान किया। आम सभा ने सर्वसम्मति से निर्वाचन समिति के मुख्य चुनाव आयुक्त प्रमोद कुमार झा के साथ डॉ. मनोज कुमार, प्रेम भारती एवं डॉ. शगुफ़्ता ताज़वर को अगले एक माह के भीतर चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकृत किया। महासंघ के नाम से अन्य समूहों की सक्रियता पर भी आम सभा में गंभीर चर्चा हुई।प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट (21) 1860 के तहत निबंधित “जिला स्वयंसेवी महासंघ” केवल एक ही संस्था हो सकती है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए निबंधित सदस्य संस्थाओं की आम सभा द्वारा गठित महासंघ के अस्तित्व पर सवाल उठाने या इस नाम से पहचान बनाने का किसी अन्य समूह के पास कोई वैधानिक आधार नहीं है। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होकर अध्यक्ष या महासचिव बनते हैं, तो उनका स्वागत है। इस आम सभा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एक्ट (21) 1860 के अंतर्गत निबंधित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को इसी बैनर तले आकर चुनाव में अपनी भागीदारी देनी चाहिए।















