अब होगी आर पार की लड़ाई: कल बेगूसराय में पदयात्रा करेंगे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव

बेगूसराय
➡️राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है मक्का अनुसंधान केंद्र के स्थानांतरण का मुद्दा
➡️बेगूसराय सांसद की सफाई पर आमलोगों को नहीं हो पा रहा है भरोसा
समाचार विचार/बेगूसराय: क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र बेगूसराय के स्थानांतरण का मुद्दा अब राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दिसंबर 2024 में निर्गत स्थानांतरण पत्र के मार्च 2025 में वायरल होने के बाद जहां एक ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वहीं इस मुद्दे पर दूसरी ओर आम लोगों का आक्रोश भी चरम पर है। अब आज यह पुख्ता खबर मिली है कि कल यानि 22 मार्च को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इस मुद्दे को लेकर अपने हजारों समर्थकों के साथ बेगूसराय में पदयात्रा कर आर पार की लड़ाई का आगाज करेंगे। हालांकि, इस मामले में बेगूसराय सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच अपनी सफाई पेश कर दी है, लेकिन स्थगन पत्र के जारी नहीं किए जाने से लोग सशंकित हैं और उन्हें आधारहीन सफाई पर भरोसा नहीं हो रहा है।

बेगूसराय

 

पावर हाउस चौक से हड़ताली चौक तक होगा पदयात्रा का आयोजन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में कल शनिवार को सुबह के नौ बजे शहर के पावर हाउस चौक से पदयात्रा निकाली जाएगी, जो हड़ताली चौक पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी। सांसद पप्पू यादव ने बताया कि क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, कुशमहौत, बेगूसराय (बिहार) की स्थापना 4 मई 1997 को हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्वी भारत के लिए उन्नत मक्का संकर विकसित करना और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना था। इस संस्थान ने बिहार, कोसी-सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे पूर्वी भारत में मक्का उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन, यह अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस ऐतिहासिक संस्थान को कर्नाटक के शिवमोगा स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। यह बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय और भेदभावपूर्ण निर्णय है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस मामले में हमने केंद्रीय कृषि मंत्री जी से गिरिराज भाई के सामने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। हमने उनसे आग्रह किया कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय (बिहार) पूर्ववत कार्यरत रहे।
बेगूसराय

Begusarai Locals

🎯खूब गरजे बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार: बेलगाम अपराध और भ्रष्टाचार का पर्याय था लालू का जंगलराज

🎯ये जरूरी था: साहेबपुरकमाल स्थित हीराटोल जीरोमाईल के समीप होगा अंडर पास का निर्माण

🎯स्मैक विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला मंझौल

🎯हो गया खुलासा: आखिरकार गिरिराज सिंह पर भारी पड़ गए शिवमोगा सांसद बी.वाई. राघवेंद्र

 

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail