➡️साहेबपुरकमाल फीडर में 33 केवी लाइन का होगा मेंटनेंस कार्य
➡️ट्री प्रुनिंग वर्क, अन्य उपस्करों और उपकरणों की भी होगी मरम्मती

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल: कल 18 जून यानी बुधवार को साहेबपुरकमाल फीडर में 33 केवी लाइन मेंटनेंस कार्य हेतु 33/11 विद्युत् शक्ति उपकेंद्र से संबंधित सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग साहेबपुरकमाल के कनीय अभियंता विनय कुमार सिंह ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य की अवधि से पूर्व क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता बिजली से संबंधित सारे कार्यों को निपटा लें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। कनीय अभियंता श्री सिंह ने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर उपस्करों और उपकरणों का मरम्मतीकरण आवश्यक होता है। इसलिए उक्त अवधि में सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।















