➡️आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए.के.राय, डॉ.मीरा सिंह और डॉ.विजय कुमार ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
➡️विमान हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

समाचार विचार/बेगूसराय: जिले के मीरा केयर सेंटर के ब्लड बैंक में आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने अपनी संस्था का 23 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें कुल 21 रक्तवीरों ने इस भीषण गर्मी को भी नजरअंदाज करते हुए पूरे जोश ख़रोस के साथ अपना रक्तदान किया। इस संबंध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ये हमारी संस्था का आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 23 वाँ रक्तदान शिविर बेगूसराय में लगाया गया है, जिसमें रक्तदान करने वाले तमाम रक्तदाताओं को संस्था परिवार बधाई देती है।

आईएमए बेगूसराय और मीरा ब्लड बैंक द्वारा फ्री रक्तदान शिविर में उमड़े लोग
विश्व रक्तदाता दिवस पर आईएमए बेगूसराय और मीरा ब्लड बैंक द्वारा फ्री रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए भवन प्रमिला चौक पर किया गया। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ एके राय, सचिव डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ इरशाद आलम, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ मीरा सिंह, डॉ रामकिशोर सिंह, डॉ रामरेखा मौजूद थे। सबसे पहले अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी व्यक्ति के लिए २ मिनट का मौन रखा गया। अध्यक्ष डॉ. एके राय ने रक्त दाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और लोगों से अपील किया कि जरूरत पड़ने पर रक्तदान अवश्य करें। आईएमए सचिव डॉ. पंकज़ कुमार सिंह ने इस मौके पर ख़ुद भी रक्तदान किया और समाज से आह्वान किया कि रक्तदान करें, डरे नहीं। रक्तदान करने से रक्तदाता को कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि हम जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं। डॉ पंकज ने कहा कि रक्त किसी दुकान या फैक्ट्री में नहीं बनता और ना ही किसी जानवर का रक्त मनुष्य को दिया जा सकता है। ऐसे में जब तक हम और आप रक्तदान नहीं करेंगे, तब तक जरूरतमंदों को वक्त पर रक्त कहाँ से मिलेगा। समाज में जागरूकता की जरूरत है।

रक्तदाताओं को आईएमए ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
डॉ पंकज ने बताया कि १८-७० साल के बीच का हर स्वस्थ व्यक्ति ( चाहे महिला हो या पुरुष) रक्तदान कर सकते हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति हर ३ महीने पर रक्तदान कर सकता है। आज कुल १०० रक्तदाताओं ने अपना अपना रक्तदान किया। आईएमए बेगूसराय और मीरा ब्लड बैंक के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर संस्था के सदस्यों में ओणम झा, संजय चौधरी, विष्णु शांडिल्य, शुभम वर्मा, दीपक कुमार, विजय कुमार, रजनीश कुमार, निखिल भारती, राजा श्रीवास्तव मौजूद रहे।















