-
डीएम ने निर्वाचन आयोजन के काम को गंभीरता से नहीं करने वाले कर्मियों को किया चिन्हित
-
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2380 कर्मियों में से अनुपस्थित थे 45 कर्मी
समाचार विचार/बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले कुछ सरकारी कर्मियों को तब महंगी पड़ी लापरवाही, जब जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने 45 सरकारी कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया है। डीएम ने बताया कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर बीपी इंटर उच्च विद्यालय एवं एमआरजेडी कॉलेज में 2380 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान 45 कर्मियों को चिन्हित किया गया है, जो अनुपस्थित पाए गए हैं। इन लोगों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में कर्मियों की लापरवाही किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2380 कर्मियों में से अनुपस्थित थे 45 कर्मी
डीएम ने बताया कि दो मई के प्रशिक्षण में जिन लोगों को महंगी पड़ी लापरवाही, उनमें एमआरजेडी कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र से शशि कुमार, मनोज यादव, प्रिया रानी, मनोज कुमार सिन्हा, श्रीलाल यादव, अजय कुमार, बमबम कुमार, रानीद कुमार रमण, रमेश कुमार पासवान, ऋषिदेव कुमार, दीपमाला कुमारी एवं दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। उसी दिन बीपी स्कूल प्रशिक्षण केंद्र से अमरेश कुमार अंशु, मृत्युंजय कुमार ठाकुर, संगीता कुमारी एवं मोहम्मद इफ्तिकार अनुपस्थित पाए गए थे। उन्होंने बताया कि एमआरजेडी कॉलेज में स्थित प्रशिक्षण केंद्र से दीपेश्वर यादव, डब्लू कुमार, धीरज कुमार, तुषार कांत, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, कौशल किशोर मिश्रा, दिग्विजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अभिलाष कुमार, धीरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, शशि भूषण चौधरी, मणि भूषण सिंह, मसीह आलम, अब्दुल जब्बार, रंजीत रजक, निर्णय कुमारी, किरण कुमारी एवं मोनी कुमारी अनुपस्थित पाए गए थे। बीपी इंटर स्कूल प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षण में मोहम्मद एहसानुल्लाह, रोजी, संदीप कुमार, अमन कुमार गौतम, ललन राय, सारिका कुमारी, रामकुमार, राजकुमार एवं राजेश कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम ने बताया कि छह तारीख के प्रशिक्षण में अगर इनकी अनुपस्थिति सामने आती है तो इन कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Begusarai Locals
🎯आईएमए की अपील: हीट वेव से बचने के लिए अपनाएं ये कारगर टिप्स
🎯बेगूसराय में 9 मई को होगा पेट्रोल पंप संचालक के हत्यारों को सजा का ऐलान
Author: समाचार विचार
Post Views: 861