🎯स्वर्गीय गीता कैलाश सेवा समिति के सौजन्य से इनारावण में प्रत्येक वर्ष लगाई जाती है निःशुल्क सेवा शिविर
🎯शहर के जाने माने व्यवसायी संजय हिसारिया वर्षों से श्रद्धालुओं की सेवा में हैं तल्लीन
समाचार विचार/बेगूसराय: स्मृति शेष स्वर्गीय गीता कैलाश सेवा समिति के सौजन्य और संजय हिसारिया, सुनीता हिसारिया, बॉम्बे फैशन और बॉम्बे ड्रेसेज परिवार की ओर से कांवरिया श्रृद्धालुओं को वर्षों से बेगूसराय सुल्तानिया धर्मशाला इनारावण में निःशुल्क फलाहारी, सुबह का नाश्ता, नींबू पानी, सत्तू सहित अन्य खाद्य पदार्थों के वितरण हेतु सेवा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। वर्षों से संचालित की जा रही इसी पुनीत कार्य हेतु शिवभक्तों की सेवा के लिए कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, संजय हिसारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गंतव्य स्थल इनारावण की ओर रवाना किया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में शिवभक्तों की सेवा के लिए सुल्तानगंज से देवघर के बीच इनारावरण में शिवभक्तों के लिए शहर के बॉम्बे ड्रेसेज के प्रो. संजय हिसारिया सेवा शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं।
वास्तविक धर्म है शिवभक्तों की सेवा: मेयर पिंकी देवी
शिवभक्तों की सेवा हेतु कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना करते हुए बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि सावन के पवित्र और आध्यात्मिक भावनाओं से ओत प्रोत महीने में शिवभक्तों की सेवा ही वास्तविक धर्म है। भगवान भोले की आराधना में लीन पैदल चल रहे शिवभक्तों के लिए संजय हिसारिया के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों और खाद्य पदार्थों को ग्रहण कर श्रृद्धालुओं को आत्मिक संतुष्टि मिलती है। उन्होंने संजय हिसारिया के इस परोपकार की भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोगों को इस दिशा में आगे जरूर आना चाहिए।
भोले बाबा का प्रसाद है शिवभक्तों की आत्मिक तृप्ति: विधायक राजकुमार सिंह
इस अवसर पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि आदि अनंत काल से देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की नानाविध विधियां प्रचलित रही हैं, लेकिन शिवभक्तों की सेवा के उपरांत उनकी आत्मिक तृप्ति ही भोले बाबा का प्रसाद है। उन्होंने संजय हिसारिया के द्वारा वर्षों से आयोजित किए जा रहे निःशुल्क सेवा शिविर की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनारावण पथ से गुजरने वाले शिवभक्तों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्था वाकई प्रशंसनीय और उल्लेखनीय है।
बाबा भोले का आशीर्वाद रहा तो आजीवन करता रहूंगा शिवभक्तों की सेवा: संजय हिसारिया
स्मृति शेष स्वर्गीय गीता कैलाश सेवा समिति के सौजन्य से सुनीता हिसारिया, बॉम्बे फैशन और बॉम्बे ड्रेसेज परिवार की ओर से आयोजित निःशुल्क सेवा शिविर का नियमित रूप से संचालन कर रहे संजय हिसारिया ने कहा कि बाबा भोले का आशीर्वाद रहा तो वे आजीवन शिवभक्तों की सेवा में तल्लीन रहेंगे। उन्होंने कहा कि नर सुख में ही नारायण सुख का सार छिपा है। ऐसे पुनीत कार्य के संचालन में उन्हें जो आध्यात्मिक अनुभूति होती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश देते हुए बोल बम के गगनभेदी जयघोष के साथ कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया। उन्होंने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला से मात्र पचास मीटर की दूरी पर स्थित सुल्तानिया धर्मशाला इनरावरण में निःशुल्क सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, तथा रात्रि भोजन और काँवरिया बम के लिए ठहरने एवं शौचालय का उत्तम प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवभक्तों का सेवा कार्य स्व. गीता कैलाश सेवा संस्था, बॉम्बे फैशन एवं बॉम्बे ड्रेसेस यूनिट के द्वारा विगत दस वर्षो से निरंतर संचालित किया जा रहा है। इस सेवा संस्था के द्वारा यहां सबसे अधिक पवित्रता पर ध्यान दिया जा रहा है। साफ सफाई एवं पवित्र भोजन श्रद्धालुओं को अपने घर जैसा अनुभव कराता है। यह सेवा कार्य बॉम्बे ड्रेसेस एवं बॉम्बे फैशन के लगभग 50 सदस्यों के श्रम दान से प्रतिदिन संचालित हो रहा है। इस श्रम दान के सदस्यों को प्रबंधक विभीषण जी एवं राजा सिंह अपने बुद्धि एवं विवेक से प्रतिदिन संचालित कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। इतना ही नहीं अगर किसी काँवरिया बम को अपने रुचि के हिसाब से विशेष भोजन चाहिए या कोई अन्य सुविधाएं चाहिए तो आप मोबाइल नंबर 9142550231 और 7549377700 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संस्था में उत्तम मेडिकल की सेवा भी प्रदान की जा रहा है।
Begusarai Locals
🎯मचा कोहराम: देखते ही देखते गंगा नदी की कोख में समा गए तीन युवक
🎯बेगूसराय में अब खुले में मांस बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई
Author: समाचार विचार
Post Views: 4,158