🎯विशाखापट्टनम में आयोजित नेशनल कंपटीशन में दिखाया उत्कृष्ट खेल कौशल
🎯आत्मरक्षार्थ ही नहीं बल्कि रोजगारपरक खेल भी साबित हो रहा है ताइक्वांडो
समाचार विचार/बेगूसराय: कला, साहित्य और खेल की समृद्ध भूमि बेगूसराय के होनहार युवा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर जिले का मान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में बेगूसराय के सोनू ने राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है। विदित हो कि सातवीं राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में किया गया था। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 600 खिलाड़ियों ने कैडेट वर्ग में हिस्सा लिया था।
आत्मरक्षार्थ ही नहीं बल्कि रोजगारपरक खेल भी साबित हो रहा है ताइक्वांडो
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो केवल आत्मरक्षार्थ विधा ही नहीं है, बल्कि इसमें रोजगार की भी असीम संभावनाएं छिपी हुई हैं। उन्होंने सोनू की इस उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के ओर से खेलते हुए बेगूसराय के तेघडा वार्ड नं-10 सलेमपुर टीटू निवासी लाल बाबू चौधरी तथा शांति देवी के पुत्र सोनू कुमार ने अंडर–156 सेन्टीमीटर वर्ग में बिहार टीम के कोच के रुप में श्याम कुमार राज के नेतृत्व में रजत पदक जीता है। सोनू ने फाइनल तक के सफर में कर्नाटक, पश्चिमबंगाल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी के मजबूत टीमों के खिलाड़ियों को पराजित किया। उन्होंने बताया कि सोनू श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा का दसवीं वर्ग का छात्र है। दो वर्ष पूर्व तेघडा में स्थित जीवन शक्ति ताइक्वांडो क्लब में वह आत्मसुरक्षा के दृष्टि से इस खेल को सीखने आया था, परंतु उनके प्रशिक्षक श्याम किशोर सिंह उर्फ़ छोटे ने प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू प्रेरित किया व इनके प्रशिक्षण की बदौलत वह ताइक्वांडो खेल के विभिन्न जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगा और जब अपनी पहली प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया तो फिर पीछे मुड़कर नही देखा और ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्याम किशोर के मार्गदर्शन में लगातार प्रशिक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले व राज्य को गौरवान्वित करने का काम किया है।
पदक प्राप्त करने के बाद लगा बधाईयों का तांता
पदक प्राप्त करने पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू उपमहासचिव रजनीश रंजन, बीटीएमयू अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार राय, कल्याण केन्द्र सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, विश्वेश्वर उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चिन्मय आनंद, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक जयशंकर चौधरी, मो. फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, शिव कुमार, चौधरी जिशान, महेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, संध्या कुमारी समेत जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाडियों को बधाई दी है।
Begusarai Locals
🎯फिर गरजे गिरिराज: इस्लाम के झंडे पर भारी पड़ेगा भारत माता का झंडा
🎯अब विवेकानंद मार्ग के नाम से जाना जाएगा कचहरी रोड
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,404