शुभारंभ: पटना में हुआ मार्क बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जोनल ऑफिस का भव्य उद्घाटन

  • बेगूसराय

➡️आईएएस आलोक रंजन घोष की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम

➡️30 वर्षों के अनुभव, 25 देशों में नेटवर्क और 1700 प्रकार की बेयरिंग्स बनाती है कंपनी

समाचार विचार/पटना: बेयरिंग निर्माण के क्षेत्र में देश की अग्रगणनीय कंपनी मार्क बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जोनल ऑफिस का भव्य उद्घाटन बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के महेंद्र सदन में समारोहपूर्वक किया गया। कंपनी के एमडी मनसुख मकाडिया, डायरेक्टर राकेश भाई, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हर्ष पारीख और ऑल इंडिया सेल्स हेड राजस दीक्षित ने संयुक्त रूप से कार्यालय प्रकोष्ठ और स्टॉक रूम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में एमडी मनसुख मकाडिया ने संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में समर्पित और निष्ठावान टीम के सहयोग से ही इच्छित व्यावसायिक लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिव और इंडस्ट्रियल बेयरिंग के उत्पादक और निर्यातक के रूप में मार्क ने अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने में सफलता पाई है। इस बात की चर्चा बेल्जियम, स्पेन, साउथ अफ्रीका और कई देशों की बड़ी कंपनियों ने यशोभूमि द्वारका में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपो में भी की थी और मार्क बेयरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड उस आयोजन के आकर्षण केंद्र बिंदु में भी रही थी।

30 वर्षों के अनुभव, 25 देशों में नेटवर्क और 1700 प्रकार की बेयरिंग्स बनाती है कंपनी

डायरेक्टर राकेश भाई और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हर्ष पारीख ने कहा कि हमारी कंपनी लगभग 1700 प्रकार के बेयरिंग का निर्माण करती है। हम अपने 30 वर्षों के अनुभव के आधार पर लगभग 25 देशों में व्यावसायिक नेटवर्क चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना में जोनल ऑफिस के गठन के बाद हमें बिहार और समीपवर्ती राज्यों में व्यापार के विस्तार में सहूलियत होगी। कंपनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड राजस दीक्षित ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा ध्येय है और हमारी ऊर्जावान टीम इस दिशा में लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि सेल्स टीम के पास अगर इच्छाशक्ति हो तो दक्षता और कार्यकुशलता स्वतः ही आ जाती है।
सफलता पूर्व से की गई तैयारी का परिणाम है
कंपनी के ऑल इंडिया मार्केटिंग एडवाइजर और मार्गदर्शक शंभू कुमार ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य यह है कि हम अपनी सफलता को ग्राहकों की संतुष्टि में बदल सकें। हम जैसा लक्ष्य रखेंगे वैसा लक्षण स्वतः प्राकृतिक रूप से आ जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में उत्साही टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता पूर्व से की गई तैयारी का एक परिणाम है। मार्केटिंग का उद्देश्य सिर्फ सामान बेचना नहीं है बल्कि ग्राहक और बाजार के अतीत को जानना और भविष्य के संभावना का तलाश करना भी है। कार्यक्रम के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए डीलरों, सेल्स टीम और कंपनी के कर्मियों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह, स्वान एग्रो के नेशनल हेड राज कुमार संधू, कैरियर व्हील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अपूर्वा जैन ने दूरभाष पर मार्क बियरिंग कंपनी के प्रबंधन और कर्मियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार मनीष राज ने किया।
इन गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम
मौके पर आईएएस आलोक रंजन घोष, पटना के अपर समाहर्ता पुष्पेश कुमार, बिहार सरकार के पूर्व विशेष सचिव भूपेंद्र यादव, उप सचिव ब्रजकिशोर चौधरी, खगड़िया के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, पटना के चर्चित व्यवसाई मोटर स्पेयर्स के राजेंद्र अग्रवाल, संजीव कपूर, दयानिधि प्रसाद सिंह, मोहन शर्मा, मनोरंजन सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार, जयंत कुमार सिंह, गोपाल कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, संगम मोटर्स के सभी सहयोगी गण, मार्क के समस्त सेल्स प्रतिनिधिगण, पत्रकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
पटना

Begusarai Locals

🎯प्रतिक्रिया: बेगूसराय में बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों का वाकयुद्ध हुआ तेज

➡️बेगूसराय में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail