➡️सुबह से ही पूरे संस्थान में बना रहा भक्ति और उत्साह का माहौल
➡️गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण भी उपलब्ध कराता है संस्थान
समाचार विचार/खगड़िया: मंगलवार को कोशी साइंस क्लासेज परिसर में धार्मिक वातावरण के बीच भगवान सत्यनारायण का शुभ पूजन बड़े ही विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार पारंपरिक रीति-रिवाजों और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही पूरे संस्थान में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। संस्थान के प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस पावन आयोजन का उद्देश्य संस्थान, विद्यार्थियों और क्षेत्र की शैक्षणिक उन्नति हेतु मंगलकामना करना था। कार्यक्रम में संस्थान के सीएमडी मनीष कुमार सिंह, डायरेक्टर राजीव कुमार चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा ससम्मान उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए विद्यार्थियों की सफलता, संस्थान की प्रगति और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कामना की।
















