Samachar Vichar

khelo India university games: खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल के वेटलिफ्टिंग इवेंट के लिए जूरी सदस्य बने रजनीश भास्कर

khelo India university games
समाचार विचार/बेगूसराय: राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अरुणाचल प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के लिए बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी रजनीश भास्कर को इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव के द्वारा जूरी सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वैसे तो भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (भारोत्तोलन ) का आयोजन 19 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक हो रहा है लेकिन खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल की अन्य विधाओं का आयोजन असम में भी किया जा रहा है।
वेटलिफ्टिंग खेल के सफल आयोजन के लिए पूरी कर ली गई है तैयारी
वेटलिफ्टिंग खेल के सफल आयोजन के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह भारतीय ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह सहदेव यादव की अनुशंसा पर एसोसिएशन के महासचिव आनंद गौड़ा को प्रतियोगिता प्रबंधक, हिमाचल से अंतर्राष्ट्रीय रेफरी प्रदीप शर्मा, द्रोणाचार्य हंसा मनराल, जी पी शर्मा, सबीना यादव, श्यामला सेठी, राजेश कुमार को जूरी की जिम्मेदारी दी गई है। khelo India university games इनके अलावा यशपाल यादव, सुनीत चोपड़ा, अंजू बाला, मिल्ली चोपड़ा, उपेन्द्र कुमार, बिक्कू सरिता योगेन्द्र, खुशबू यादव, कविता कुमारी, रानू मोहंती, कोमल प्रीत कौर, कमलदीप सिंह, रवि शर्मा, प्रदीप यादव, प्रशांत बेंद्रे, मोना सिंह, आदित्य जैन आदि को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बिहार बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रजनीश भास्कर, एडवोकेट को जूरी की जिम्मेदारी दिए जाने पर पर बिहार और बेगुसराय वेटलिफ्टिंग के सभी पदाधिकारियो ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।
पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्र और पुत्री के ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय

https://www.samacharvichar.in/horrible-outcome-of-pakdaua-marriage-begusarai-shocked-by-the-murder-of-father-son-and-daughter/

बेगूसराय से अब सिर्फ उन्नीस घंटे में तय होगा दिल्ली का सफर

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1759099720478117941

 

Exit mobile version