➡️सात फेरे लेने के बाद लोगों ने दिया नव दंपत्तियों को आशीर्वाद
➡️वत्स सेवा समिति के द्वारा आयोजित महोत्सव की लोग मुक्तकंठ से कर रहे हैं सराहना
समाचार विचार/अशोक कुमार ठाकुर/तेघड़ा/बेगूसराय: शुक्रवार को श्री राम विवाह पंचमी के अवसर पर तेघड़ा नेशनल हाईवे 28 स्थित शिवाय इन होटल के सभागार में वत्स सेवा समिति के द्वारा सामाजिक सहयोग पर आधारित द्वितीय सामूहिक विवाह महोत्सव में 6 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। दुल्हन लेने पहुंचे सभी दूल्हे पक्ष के लोग होटल के गार्डन में एकत्रित हुए, फिर वहां से दूल्हे घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ सेहरा बंदी की रस्मों को पूरा किया। समिति के सदस्यों और वधु पक्ष के लोगों द्वारा फूल मालाओं से साथ उनका भव्य स्वागत करने के बाद पारंपरिक तरीके से कन्यादान किया गया। तेघड़ा मे आयोजित हुए इस विवाह सम्मेलन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजित विवाह सम्मेलन में कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर आधारपुर ठाकुरबाड़ी के महंत गोपाल दास जी महाराज, समाजसेवी सोनू शंकर, पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव शांडिल्य एवं नवीन कुमार, जिला पार्षद सदस्य शंभू सिंह, समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू, सचिव रजनीश कुमार, सक्रिय सदस्य रंजीत कुंवर सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी 6 जोड़ों को विवाह के बंधन में बांधने के लिये मंडप सजाए गए, जहां पूरे विधि विधान के साथ शादी संपन्न कराई गई।
बेटियों का घर बसाने के सद्कार्यों में संलग्न लोगों को प्राप्त होता है परमात्मा का साक्षात् आशीर्वाद
मौके पर मौजूद ईश्वर अस्पताल के निदेशक सह प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सुखद संदेश देते हैं। बेटियों का घर बसाने के सद्कार्यों में संलग्न लोगों को परमात्मा का साक्षात् आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह से समाज में एकता की भावना आती है और सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के वैवाहिक आयोजन से न केवल खर्च कम होते हैं बल्कि समाज में सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विवाह समारोहों में अनावश्यक प्रदर्शन और बर्बादी को कम किया जा सकता है। सामूहिक विवाह न केवल रिश्तों को मज़बूत करने में मदद करता है बल्कि इससे सामुदायिक समृद्धि और सुरक्षा की भावना बढ़ती है। ऐसे आयोजन से सामूहिक किसी आर्थिक संकट या समस्या में पड़े व्यक्ति को मदद मिलती है। डॉ. संजय ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल, दीर्घायु और सुमंगल जीवन की कामना की।
सात फेरे लेने के बाद मौजूद लोगों ने नव दंपत्तियों को दी बधाई
आयोजित विवाह समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं महंत गोपाल दास जी महाराज सहित विद्वान आचार्यों व पंडितों के आशीर्वाद एवं पारंपरिक वैदिक विधि से शादी संपन्न कराया गया। इस दौरान गांव की सैकड़ो महिलाओं ने मांगलिक गीत गाकर मिथिला की संस्कृति विवाह महोत्सव में चार चांद लगा दिए। इस दौरान वैदिक विधान व मांगलिक गीतों के साथ विवाह की रस्में पूरी कराई गई तथा वर कन्या ने एक दूसरे को जयमाला डाल साथ फेरे लिए व सात जन्मों तक साथ निभाने के वायदे किये। समिति के द्वारा इस सम्मेलन के दौरान सभी 6 वर वधुओं को दान स्वरूप उपहार के रूप में आभूषण, अलमीरा, फर्नीचर सहित विभिन्न सामान दिए गए। संस्था द्वारा अतिथियों,बारातियों व वधू पक्ष के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। शादी सम्पन्न होने के बाद सभी नव विवाहित जोड़ों को संस्था के सदस्यों और उनके परिजनों द्वारा रीति रिवाज के अनुसार विदाई दी।
इन जोड़ों ने किया दाम्पत्य जीवन में प्रवेश
जिन जोड़े की शादी कराई गई, उनमें गढ़हारा की रीना कुमारी की शादी मोकामा निवासी विनय कुमार से हुई। इसी तरह बरौनी फ्लैग की विभाग कुमारी की शादी बेगूसराय के राम विनय कुमार से हुई, अंबा के कुंदन कुमार ने हरिहरपुर के सुनीता कुमारी के साथ सात फेरे लिए। सोनपुर के आंचल कुमारी के साथ नवादा के अमरजीत पासवान ने शादी रचाई। तेघरा की जुली कुमारी की शादी वैशाली के गणेश कुमार से हुई। चकवल्ली के सुमित कुमार का विवाह डंडारी के नेहा कुमारी के साथ संपन्न हुआ। मौके पर अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू, सचिन रजनीश वत्स, निशांत भारद्वाज, वंशीधर, मुरलीधर, आयुष वत्स, अतुल वत्स, अमरेश मिश्रा, मंजेश सिंह, चंदन कुमार, अभय कुमार के अलावे दर्जनों सक्रिय सदस्यों ने शादी समारोह को सफल बनाने में अपना अहम योगदान किया।
Begusarai Locals
➡️जीतेंगे हम: सब जूनियर स्टेट लगोरी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु वैशाली रवाना हुई बेगूसराय की टीम
➡️बेगूसराय में तेजस्वी का ऐलान: हम दो सौ यूनिट बिजली देंगे मुफ्त
Author: समाचार विचार
Post Views: 3,127