हो गया खुलासा: नृशंस हत्यारों ने राकेश उर्फ विकास को मारकर बालू में दफना दिया था शव

➡️किडनैपिंग की रात में ही अपराधियों ने कर दी थी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या 
➡️आज अहले सुबह हाथ बाहर निकला देख ग्रामीणों की सूचना पर मुंगेर पुलिस ने किया शव बरामद

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: आखिरकार हम पार्टी के साहेबपुरकमाल प्रखंड अध्यक्ष और बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य राकेश कुमार उर्फ विकास का शव दियारा इलाके से बरामद कर लिया गया। साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है। शव मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई विवेक ने अपने भाई के शव की पहचान कर ली है। परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त होते ही संदलपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोग राकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मुंगेर सदर अस्पताल में चल रही है।
आज सुबह हाथ बाहर निकला देख ग्रामीणों की सूचना पर मुंगेर पुलिस ने किया शव बरामद
गुरुवार की अहले सुबह मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सीताचरण मंदिर के इलाके स्थित दियारा में बालू के ऊपर किसी व्यक्ति का हाथ दिख रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला, तो शव पूरी तरह से क्षत विक्षत था। मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना साहेबपुरकमाल पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचित किए जाने के बाद परिजनों ने मुंगेर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली।
किडनैपिंग की रात में ही अपराधियों ने राकेश को मारकर बालू में दफना दिया था शव
कयास लगा जा रहा है कि कुख्यात अपराधकर्मी डब्लू यादव ने किडनैपिंग की रात्रि यानि शनिवार को ही पुलिस की दबिश से हलकान होकर भागने के क्रम में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद उसे गंगा दियारा के बालू में जमीन में गाड़कर फरार हो गया। शनिवार की शाम जब अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए राकेश को खींचकर दियारा इलाके की तरफ ले गया, तो ग्रामीणों ने अपराधियों के डर से उसका पीछा नहीं किया। परिजनों की सूचना पर पहुंची साहेबपुरकमाल पुलिस ने जब दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी क्रम में अपराधियों ने राकेश की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को बालू में गाड़ दिया और सुरक्षित ठिकाने की ओर प्रस्थान कर गए। आज जब सुबह में ग्रामीणों ने बालू के ढ़ेर में बाहर निकला एक हाथ को देखा तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

राकेश

कल ही पुलिस ने कुर्की जप्त करने की कार्रवाई के तहत डब्लू यादव के घर को किया था क्षतिग्रस्त
लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बावजूद मुख्य आरोपी डब्लू यादव को गिरफ्तार करने में विफल रही पुलिस ने न्यायालय से कुर्की जप्ती का वारंट लेकर उसे चौबीस घंटे के भीतर हाजिर होने की मोहलत दी थी। बावजूद जब वह हाजिर नहीं हुआ तो कल ही एसपी मनीष के नेतृत्व में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी और थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पुलिस बलों के साथ उसके घर को ध्वस्त कर दिया था। आज सुबह शव बरामदगी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और अंततः मामले का पटाक्षेप हो गया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि कुल ग्यारह नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
Begusarai Locals
🎯बाल बाल बचे लोग: बेगूसराय में हो जाता पटना के पाल होटल जैसा भयानक हादसा
🎯बेगूसराय में 9 धुर जमीन के लिए बिक गई 10 बीघा जमीन, 54 साल बाद आया फैसला

To Join Our WhatsApp Channel Click here

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!