Samachar Vichar

लाभान्वित होंगे नौनिहाल: लिट्टरा पब्लिक स्कूल के मौजीपुर स्थित नए भवन का हुआ उद्घाटन

लाभान्वित होंगे नौनिहाल

समाचार विचार/पटना: आईआईएम और आईएसबी के पूर्व छात्रों के द्वारा संचालित और प्रबंधित लिट्टरा पब्लिक स्कूल पटना के प्रबंधन के द्वारा मौजीपुर, एनएच-31, विक्रमपुर, छपाक वाटर पार्क के पास, बख्तियारपुर रोड पटना स्थित नई शाखा का उद्घाटन और प्रवेश समारोह भव्य तरीक़े से आयोजित किया गया।उद्घाटन में अन्य सम्मानित अतिथि, कई स्कूलों के एचएम, जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, पंचायत सदस्य, भूमि दाता, स्कूल कर्मचारी, छात्र और स्थानीय लोग भी मौजूद थे। लिट्टरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन और अन्य अतिथियों ने अपने संक्षिप्त संबोधन में नए भवन के समय पर पूरा होने के लिए स्कूल के प्रति उनके निरंतर समर्थन के लिए सभी अभिभावकों की सराहना की। उन्होंने सभी से बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल का समर्थन किया और आगे इस गुणवत्ता बनाए रखने का आग्रह किया। वक्ताओं ने कहा कि इस विद्यालय से नौनिहाल इसलिए लाभान्वित होंगे क्योंकि इस परिसर में बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि बल्कि उनके नैतिक संस्कारों को भी परिमार्जित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्वीकरण के इस अत्याधुनिक दौर में बच्चे तकनीकी ज्ञान के साथ चरित्रवान और नैतिकवान कैसे बनें, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा ताकि हम एक आदर्श समाज निर्माण का बीजारोपण कर सकें।

गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुरीद हुए आगंतुक अतिथि

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम की प्रगति के दौरान अतिथियों को प्यार और स्नेह का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौक़े पर लिट्टरा पब्लिक स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों के द्वारा एक संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आगंतुक अतिथियों के सम्मान में भव्य सहभोज का भी आयोजन किया गया। अंत में लिट्टरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और नवप्रवेशित सभी छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए आशीर्वाद दिया। लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का उद्घाटन एक शानदार सफलता थी क्योंकि सभी अभिभावक और अतिथि लिट्टरा पब्लिक स्कूल के तहे दिल से स्वागत और आतिथ्य से बहुत प्रसन्न और प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।

Trending Local News

सीएम नीतीश कुमार ने दी बेगूसराय को सौगात, किया सूबे के पहले रिवर फ्रंट का लोकार्पण

लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास

चुनौती: तकनीकी और व्यापारिक नीतियों के परिवर्तन से स्तब्ध है व्यवसायिक जगत

Suhani Bhatnagar Death: आप भी हो सकते हैं दंगल गर्ल की मौत की वजह के शिकार

पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्र और पुत्री की हत्या से दहला बेगूसराय

बधाईयों का लगा तांता: बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने आलोक रंजन घोष

Exit mobile version