Samachar Vichar

काम की खबर: कल बेगूसराय में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी ठप

🎯बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी से आक्रोशित हैं देश भर के डॉक्टर

🎯बेगूसराय में 17 अगस्त को केवल इमरजेंसी सेवा रहेगी बहाल

काम की खबर
समाचार विचार/बेगूसराय: बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ की गई दरिंदगी से न केवल बेगूसराय बल्कि पूरे देश के चिकित्सकों का आक्रोश चरम पर है। देश भर के चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों का आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में कल यानि 17 अगस्त को बेगूसराय में सभी तरह की नियमित स्वास्थ्य सुविधाएं ठप रहेंगी। केवल इमरजेंसी सेवा ही बहाल रहेगी ताकि मरणासन्न मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कल बेगूसराय में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी ठप
इस संबंध में बेगूसराय के आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल में  महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में कल बेगूसराय सहित पूरे देश में सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक में  सभी प्रकार की रूटीन सेवाएँ चौबीस घण्टे के लिए बंद रहेगी। केवल इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी ताकि मरणासन्न मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आईएमए सचिव ने बताया कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला और दोषियों को सजा नहीं मिली तो पूरे देश में व्यापक रूप से आंदोलन चलेगा। आंदोलन के क्रम में कल ओपीडी तथा इमरजेंसी सारी सेवाएँ बंद कर दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर ही सुरक्षित ही नहीं रहेंगे तो फिर काम करके क्या होगा।

Begusarai Locals

🎯स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति: समाचार विचार पर विश्वास जताने के लिए सभी विज्ञापन दाताओं का आभार

🎯बेगूसराय में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के इक्कीस सरकारी विद्यालय रहेंगे बंद

 

Exit mobile version