🎯बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के बाद उबली बेगूसराय आईएमए
🎯शहर में कैंडल मार्च निकालकर दिया चट्टानी एकता का परिचय
समाचार विचार/बेगूसराय: आईएमए बेगूसराय के द्वारा बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के विभिन्न चौराहों से गुजरने वाले कैंडल मार्च में शहर के सैंकड़ों चिकित्सक शामिल होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय ने विरोध जताते हुए सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि ऐसी वीभत्स घटना की पुनरावृति न हो।
चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए सरकार
सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि हम फाँसी की सजा से कम कुछ भी नहीं चाहते। ज़रूरत पड़ने पर आईएमए देशव्यापी हड़ताल करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के अंदर कमरे की दीवारें तोड़ दीं, जहां ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या की गई थी, जिससे महत्वपूर्ण परिस्थितिजन्य सबूत नष्ट हो गए, जो सीबीआई जांच दल को हत्यारों तक पहुंचा सकते थे। रेजीडेंट डॉक्टर के क्षेत्र के रूप में चिह्नित क्षेत्र और चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के अंदर महिला शौचालय को भी जीर्णोद्धार के नाम पर तोड़ दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चिकित्सकीय सेवा में तल्लीन चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाकर उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
शहर में कैंडल मार्च निकालकर दिया चट्टानी एकता का परिचय
कैंडल मार्च में डॉ. केके सिंह, डॉ. एसबीपी सिंह, डॉ. हरेराम सिंह, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. कामिनी राय, डॉ. रंजन चौधरी, डॉ. प्राची, डॉ. भव्या, डॉ. मृणालिनी, डॉ. स्मृति किरण, डॉ. मोना सहित सैकड़ों डॉक्टर शामिल हुए।
Begusarai Locals
🎯खुलासा: सौतेले बेटे ने ही दिया था ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम
🎯बेगूसराय में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए गिरिराज सिंह
Author: समाचार विचार
Post Views: 726