-
आईएमए के बेगूसराय सेक्रेटरी डॉ. पंकज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को दी सतर्कता बरतने की सलाह
-
हीट वेव और हॉट डे की तपिश में झुलस रहा है बिहार का इंडस्ट्रियल कैपिटल बेगूसराय

समाचार विचार/बेगूसराय: अगर हम आईएमए की अपील पर ध्यान नहीं देते हैं तो इस प्रचंड गर्मी में खुद और परिवार के अन्य सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया है कि अभी इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। नतीजन हीट वेव की स्थिति में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बेगूसराय सहित देश के कई हिस्सों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। भले ही अगले तीन से चार दिनों में राहत देखने को मिल सकती है लेकिन फिलहाल हीट वेव से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता ही है। ऐसे में जरूरी है कि हम हीट वेव से बचाव पर ध्यान दें, वरना इसकी चपेट में आने से हम भारी आफत के शिकार भी हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बेगूसराय इकाई के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने जिलेवासियों को हीट वेव से बचने के लिए कुछ कारगर टिप्स साझा किया है, जो नवजात शिशुओं से लेकर वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए अत्यंत जीवनोपयोगी साबित होगी।
बेवजह तेज धूप में घर से बाहर निकलने से करें परहेज
आईएमए के नव निर्वाचित सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हीट वेव से बचना है तो बिना जरूरी घर से बाहर नहीं निकले। घर के अंदर पंखा और कूलर भी चल रहा हो तो पर्दे या शेड्स लगाकर रहें। इससे आप घर में भी हीट वेव के गंभीर खतरों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी लू चले तो सीधे तौर पर सूर्य की रोशनी से बचने का प्रयास करें। अगर किसी वजह से बाहर जा भी रहे हैं तो टोपी, गमछा, चश्मा का इस्तेमाल करना न भूलें। उन्होंने हल्के और ढीले ढाले कपड़े पहनने की सलाह देते हुए कहा कि इन दिनों लोगों को अधिक फिजिकल एक्टिविटी से बचने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि गर्मी के मौसम में ज्यादा वर्कआउट करने से बॉडी का टेंपरेचर बढ़ सकता है, जिससे हीट स्ट्रोक के खतरे की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने यह सलाह भी देते हुए कहा कि अगर बाहर लू तेज चल रही है तो कभी भी गलती से भी खाली पेट घर से न निकलें। ऐसा करने पर गर्मी और धूप से चक्कर आ सकता है। इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं तो कुछ खाने के बाद ही जाएं।

















