🎯सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के दौरान कर्तव्यहीनता का आरोप लगाकर विभाग ने डॉ. किरण को किया निलंबित
🎯बेगूसराय आईएमए ने सरकार को दिया राज्यस्तरीय आंदोलन का अल्टीमेटम
समाचार विचार/बेगूसराय: सदर अस्पताल बेगूसराय में बच्चा चोरी के दौरान कर्तव्यहीनता का आरोप लगाकर अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ. स्मृति किरण को निलंबित किए जाने का मामला अब तुल पकड़ते जा रहा है। बेगूसराय आईएमए ने विभाग और सरकार के इस निर्णय की तीव्र भर्त्सना करते हुए आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। डॉ. स्मृति किरण के निलंबन की कड़ी निंदा करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय और सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उनका निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द हो तथा विभाग यथास्थिति को बहाल करे।
बेगूसराय आईएमए ने सरकार को दिया राज्यस्तरीय आंदोलन का अल्टीमेटम
केडीएस हॉस्पिटल के निदेशक सह आईएमए के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि सीसीटीवी फ़ुटेज से साफ़ पता चलता है कि बच्चा चोरी की घटना में गार्ड और कुछ कर्मचारी संलग्न थे। जबकि ड्यूटी पर मौजूद डॉ. स्मृति किरण को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन और पुलिस को घटना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि डॉ. किरण की तत्परता की वजह से ही महज दो घंटे के भीतर बच्चा बरामद हो गया और दोषी गार्ड को पकड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता इससे ज़ाहिर होती है कि बिना किसी जाँच और बोर्ड के रिपोर्ट का इंतज़ार किए सोशल मीडिया रिपोर्ट के आधार पर निलंबन का आदेश जारी कर दिया। ये सरासर ग़ैरक़ानूनी और अमानवीय है। सरकार को निलंबन वापस लेते हुए अपने गलती पर खेद प्रकट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आईएमए बेगूसराय आंदोलन करेगा और इसे राज्य स्तर तक जायेगा।
Begusarai Locals
🎯नेक पहल: श्रद्धालुओं के लिए पैगाम-ए-अमन कमिटी ने लगाया पानी का स्टॉल
🎯राम और हनुमान को मुसलमान बताने वाले शिक्षक पर हुई प्राथमिकी दर्ज
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,111