🎯पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
🎯जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को दी बधाई
समाचार विचार/बेगूसराय: खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 5 सितम्बर को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2024 आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह में जिले के छ: ताइक्वांडो खिलाड़ी व एक प्रशिक्षक को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को मुख्य अतिथि खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता, विशिष्ट अतिथि ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम गोलकीपर रहे पी.आर. श्रीजेश, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण समेत अन्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति चिह्न एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के उपलक्ष्य में दिया गया सम्मान
खिलाड़ी के रुप में सम्मानित पाने वालों में शर्मा टोला, उलाव की निवासी श्रेया रानी को प्रशस्ति चिह्न एवं तीन लाख का चेक, गुरुदासपुर बीहट की सुमन कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं एक लाख का चेक, दक्षिण टोला तेघड़ा के रौशन कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं चालीस हजार का चेक, दक्षिण टोला तेघड़ा के मनोज कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक, हरिओम नगर, बलिया के ऋषभ कुमार को प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक, साहेबपुरकमाल की मुस्कान कुमारी को प्रशस्ति चिह्न एवं तीस हजार का चेक तथा खेल प्रशिक्षक के रुप में नन्दु कुमार को सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने विगत वर्ष में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। श्रेया रानी ने गोवा में आयोजित 37 वीं नेशनल गेम्स मे रजत पदक हासिल की थी।
जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को दी बधाई
इस विशेष उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, जिला ताइक्वांडो संघ संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार, जिला कोच मणिकांत, बरौनी ताइक्वांडो क्लब कोच मो.फुरकान, बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार, सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, श्याम किशोर, नीरज कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी है।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय में दो युवकों की पिटाई में एक युवक की मौत
🎯ये तो हद है: महिला एथलीट को भी पुरुष एथलीट वाले रॉड से करवा डाला भारोत्तोलन
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,487