➡️बेगूसराय के मांझी मोहल्ले में कुदाल के साथ धराया हत्यारोपी साला
➡️ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था पटना जिले के घोसवरी का लौंगी मांझी

समाचार विचार/तेघड़ा/बेगूसराय: जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कैंची मोड़ के समीप मांझी मोहल्ले में एक कलयुगी साले ने रविवार की दोपहर अपने ही बहनोई की कुदाल से सिर को धड़ से अलग कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। कुदाल का प्रहार इतना तीक्ष्ण था कि घटनास्थल पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। अप्रत्याशित रूप से घटित इस रक्तरंजित खौफनाक दृश्य को देखकर आसपास के महिला पुरुष दहल उठे। घटना के बाद न केवल मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, बल्कि घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था पटना जिले के घोसवरी का लौंगी मांझी
मृतक युवक की पहचान पटना जिला के घोसवरी थाना क्षेत्र के नामनगर के रहने वाले बांके मांझी के 35 वर्षीय पुत्र लौंगी मांझी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने तेघड़ा थाना पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तेघड़ा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार एवं एस आई नवीन कुमार ने उक्त आरोपी साले प्रहलाद मांझी पिता चंद्र देव मांझी को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल को भी जप्त कर लिया गया।

तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। साथ ही पुलिस की ऑफिशियल टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है। तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि आरोपी और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। मामले की जांच चल रही है ऑफिशियल टीम भी जांच कर रही है और वह अपना रिपोर्ट समर्पित करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन-चार दिन पहले ही अपने रिश्तेदार के यहां आया था। मृतक ईंट भट्ठे में मजदूर के रूप में काम करता था। मृतक के पांच छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे हैं। समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।















