➡️शासन प्रशासन की लापरवाही से बेगूसराय की सड़कों पर हो रहा है मौत का नंगा नाच
➡️आक्रोशित ग्रामीणों ने की स्कूल बसों के कागजातों की जांच और चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग
समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: बेगूसराय की सड़कों पर बेलगाम और अनियंत्रित वाहनों ने मौत का तांडव मचा रखा है। हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की बढ़ती तादाद के बीच आज खोदावंदपुर थाना के समीप एक अनियंत्रित स्कूल बस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को रौंद दिया, जिसमें एक व्यक्ति की तत्क्षण ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरा व्यक्ति रोसड़ा के एक निजी क्लिनिक में इलाजरत है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कहा कि यह तो गनीमत रही कि स्कूल बस बच्चों को उनके गंतव्य तक पहुंचा कर वापस लौट रहा था। अगर बस में बच्चे सवार रहते, तो भयावह दुर्घटना हो सकती थी।
स्कूल बस ने बाइक में मार दी जोरदार टक्कर
स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार भाकपा नेता जय नारायण पासवान की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि इस हादसा में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दौलतपुर पंचायत के चलकी गाँव निवासी स्व रामाश्रय पासवान के 65 वर्षीय पुत्र जय नारायण पासवान हैं, जो खोदावंदपुर भाकपा अंचल परिषद के सदस्य और दौलतपुर पंचायत भाकपा शाखा के पूर्व मंत्री थे। इस सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की पहचान चलकी निवासी स्व. राम चरित्र महतो के 45 वर्षीय पुत्र रामाधार महतो के रूप में की गई है, जिनका इलाज रोसड़ा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। यह सड़क हादसा बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 मुख्य पथ पर खोदावंदपुर थाना के सामने मंगलवार को दोपहर के समय हुआ।
पुलिस ने स्कूल बस और क्षतिग्रस्त बाइक को किया जब्त
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाकारित स्कूली बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा उस समय हुआ, जब जय नारायण पासवान अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही स्कूल की बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना खोदावंदपुर थाना के पास SH-55 पर हुई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार सिर में गंभीर चोट और ब्रेन हेमरेज से उनकी जान गई। मृतक के परिवार में पत्नी विमला देवी, तीन पुत्र राजेश, हीरा और राकेश एवं पाँच पुत्रियाँ हैं। जिनमें से चार पुत्रियों की शादी हो चुकी है और एक अभी अविवाहित है। घटना की सूचना पर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, तथा पुलिस अधिकारी अख्तर हुसैन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल बस और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे और चालक सुरक्षित हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने की स्कूल बसों के कागजातों की जांच और चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग
आपको स्मरण होगा कि कुछ दिनों पूर्व डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले के सभी निजी स्कूल के वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक तो हड़कंप मचा रहा। लेकिन, धीरे धीरे सेटिंग सिस्टम के तहत बिना पर्याप्त कागजातों के स्कूल के वाहन सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचाने और पुनः घर वापस लाने की हड़बड़ी में वाहन चालक किसी की जान की परवाह नहीं करते हैं। आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर शासन प्रशासन सलीके से सभी निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की जाए तो विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आ जाएगी। बहरहाल, इस गंभीर मसले पर लोगों ने जिले में स्कूल वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाने के लिए डीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देने का निर्णय लिया है।
Begusarai Locals
🎯खुलासा: अमरजीत के प्रेमपाश में जकड़ी गुड़िया ने ही गला दबाकर की थी रूपेश की हत्या
🎯बेगूसराय में बहुजनों ने फूंका सीएम नीतीश कुमार का पुतला
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
