
➡️गिरोह के झांसे में आकर ट्रेन से उतरने वाले भोले-भाले यात्री हो रहे हैं शिकार
➡️तीन तसिया ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से हो रहा है वायरल
➡️एक सप्ताह पूर्व ही बेगूसराय जीआरपी के थानेदार का महिला यात्री को भद्दी-भद्दी गाली देने का वीडियो हुआ था वायरल

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जीआरपी थाना क्षेत्र इन दिनों छिनतई व तीन तसिया (जुआ) ग्रुप का अड्डा बन चुका है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशपूर्ण लहजे में बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष के संरक्षण में एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित जीआरपी थाना के पीछे ही दिन-दहाड़े में तीन तसिया गिरोह (जुआ) का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। तीन तसिया ग्रुप के आधा दर्जन से अधिक सदस्य पहले से जुआ खेलने में लगे रहते हैं। ट्रेनों से उतर कर वहां से गुजरने वाले भोले-भाले यात्रियों को प्रलोभन देकर उनकी गाढ़ी कमाई लुट लेते हैं। बेगूसराय जीआरपी थाने के पीछे चल रहे तीन तसिया (जुआ) का विडिओ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
500 रूपए लगाने पर डबल करने का मिलता है प्रलोभन
जीआरपी थाने के पीछे बन रहे नवनिर्मित थाना भवन के पास ही करीब 06 से 08 तीन तसिया (जुआ) ग्रुप के सदस्य एकत्रित हो जाते हैं। एक टेबल पर चादर बिछा कर तीन स्टाइगर (गोल कैरमबोर्ड की गोटी) रख दिया जाता है। जिसमें से एक स्टाइगर में लाल चिन्ह व बांकी दो स्टाइगर को प्लेन रखा जाता है। इसके साथ ही तीन तसिया (जुआ खेलाने) ग्रुप के ही चार सदस्य लाल चिन्ह वाले गोटी पर 5 -5 सौ रुपये की बोली लगाते हुए रुपये को रखते हैं और उसी रुपये को डबल करके लौटा दिया जाता है। इसी प्रलोभन में ट्रेन से उतरने वाले यात्री आ जाते हैं कि 500 का एक हजार रुपये मिल रहा है। लेकिन भोले-भाले यात्री का वह 500 रुपया भी डूब जाता है। रुपये हारने के बाद कुछ यात्री मायूस होकर निकल जाते हैं तो कुछ यात्री तीन तसिया ग्रुप के साथ अपने रुपये को वापस मांगने में उलझ जाते हैं लेकिन तीन तसिया ग्रुप की एकजुटता के कारण कुछ यात्रियों को पिटाई खाकर मजबूरन भागना पड़ता है। तीन तसिया गिरोह के गुंडों का इतना आतंक है कि उसके डर से स्थानीय लोग कुछ बोल भी नहीं पाते हैं। गिरोह के गुंडे खुलेआम कहते हैं कि थानाध्यक्ष ने मासिक रकम फ़िक्स कर रखी है।

पांच दिन पूर्व ही जीआरपी थानेदार ने महिला यात्रियों को दी थी भद्दी-भद्दी गालियां
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर अपनी बहन को ट्रेन से रिसीव करने आये युवक को जीआरपी ने पकड़ लिया था। जिसका विरोध करने पर स्वयं जीआरपी के थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने महिला यात्री को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी और थाने में लेकर सबक सिखाने की बात कही थी। इस वारदात का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर रेल हेडक्वार्टर कटिहार एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुये रेल डीएसपी को जांच के आदेश भी दिये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जीआरपी के थानेदार अपने अड़ियल रवैये के कारण आये दिन चर्चा में रहते हैं। यात्रियों को प्रताड़ित करना एवं गाली देने का वीडियो बराबर वायरल होते रहता है। बावजूद वरीय अधिकारी अड़ियल थानेदार पर कार्यवाही करने में, पता नहीं क्यों कतराते हैं। वहीं तीन तसिया( जुआ) का वीडियो वायरल होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे- रेल सेवा ने कम्प्लेन संख्या ईसीआर/164 को दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया है। वहीं अब देखने वाली बात यह रह गई है कि क्या इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई होगी या फिर पूरा सिस्टम इस भ्रष्ट अधिकारी के अवैध उगाही का हिस्सेदार बनेगा।

Begusarai Locals
🎯दी गई भावभीनी विदाई: जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है
🎯महज दस सेकेंड में तीस लाख की लूट से दहशत में हैं लोग







Author: समाचार विचार
Post Views: 7,215