🎯उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में शिक्षक और मीडिया दर्शन अखबार के सक्रिय पत्रकार थे गौरव उर्फ मनीष
🎯रविवार की सुबह बहियार में संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से मचा कोहराम
समाचार विचार/बेगूसराय: मंझौल पंचायत 2 के निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के 42 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ मनीष के आकस्मिक निधन से कोहराम मच गया। उनका शव बहियार में संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। दिवंगत गौरव न केवल उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा बखरी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे बल्कि दैनिक अखबार मीडिया दर्शन, बीटी न्यूज बिहार और हिंदी वेबसाइट समाचार विचार के सक्रिय पत्रकार भी थे। उनके निधन की खबर फैलते ही जिले के शिक्षक और पत्रकार समाज में शोक की लहर फैल गई। उनके शुभचिंतक न केवल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बल्कि उनके आवास पर उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रविवार की सुबह बहियार में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ शव
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह रविवार की अहले सुबह भी मवेशी हेतु घास लाने के लिए बहियार गए थे, जहां वे मृत पाए गए। स्थानीय लोगों में सर्पदंश की चर्चा भी हो रही थी लेकिन शरीर पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं। परिजनों सहित अन्य लोगों ने हृदयाघात से मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की है। मंझौल पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम के उपरांत ही मौत के कारणों पर से पर्दा उठ सकेगा। गौरव अपने पीछे एक मासूम पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़कर अनंतलाेक में विलीन हो गए हैं। उनके निधन से समाज के हर लोग मर्माहत हैं।
Begusarai Locals
🎯लाजिमी है विरोध: बेगूसराय में 5जी टावर से अपंग हो रहे हैं लोग
🎯बेगूसराय में फूल एक्शन में है एसपी मनीष की पुलिस

Author: समाचार विचार
Post Views: 4,117