ऐसी मौत मत देना भगवान: कार, बाइक और ऑटो की भिड़ंत में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

बखरी विधायकसाहेबपुरकमाल
➡️डेथ जोन में तब्दील हो चुके हीराटोल जीरोमाइल के समीप हुआ सड़क हादसा
➡️गंगा स्नान कर ऑटो से सुपौल लौट रहा था इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान मनीष का परिवार
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: भगवान किसी को भी ऐसी मौत न दें। बीस दिनों की छुट्टी लेकर परिवार संग गर्मी की छुट्टी मनाने की हसरत लिए घर आए इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान मनीष को क्या मालूम था कि मंगलवार का दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा। उसे क्या पता था कि अमंगल साबित होने वाले इस दिन को उसके साथ साथ उसकी मां भी भूलोक से रुखसत कर जाएगी। उसे क्या पता था कि मंगलवार के दिन ही अचानक काल का क्रूर पंजा उसकी पत्नी को विधवा और दो मासूम बच्चों को अनाथ बना देगा। नियति को यही मंजूर था और यही हुआ भी। मंगलवार को साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल जीरोमाइल के समीप यूटर्न पर कार, बाइक और टेंपो के बीच हुई भीषण भिड़ंत में न केवल मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, बल्कि दो बाइक सवार सहित तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गए।
डेथ जोन में तब्दील हो चुके हीराटोल जीरोमाइल के समीप हुआ सड़क हादसा
खगड़िया और बेगूसराय के बीच में स्थित हीराटोल जीरोमाइल पिछले कई वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं का हॉट स्पॉट बना हुआ है। गोलंबर के अभाव की वजह से खगड़िया, बेगूसराय और मुंगेर की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की भिड़ंत में अब तक दर्जनों मौत हो चुकी है। हालांकि, जिला प्रशासन ने गोलंबर निर्माण हेतु एनएचएआई को प्रस्ताव भी भेजा है, लेकिन विभागीय लेट लतीफी के कारण यह अब तक अधर में ही है। मंगलवार को भी इसी जगह पर कार, बाइक और टेंपो की भिड़ंत में न केवल मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, बल्कि दो बाइक सवार सहित तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गए।

भगवान

गंगा स्नान कर ऑटो से सुपौल लौट रहा था इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान मनीष का परिवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल जिले के बरय निवासी अशोक सिंह का पुत्र मनीष अपने पिता, अपनी मां सरोज देवी, पत्नी नीतू और दो बच्चों क्रमशः किशन और शिव के साथ मानसी स्टेशन उतरकर टेंपो पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए मुंगेर राजघाट आया हुआ था। स्नान करने के बाद वापस लौटने के क्रम में जीरोमाइल के समीप यूटर्न पर खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने एक बाइक को ठोकर मारते हुए टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इंडियन रिजर्व बटालियन के 35 वर्षीय जवान मनीष कुमार, उसकी मां 55 वर्षीय सरोज देवी और पत्नी नीतू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही मनीष और उसकी मां सरोज देवी की मौत हो गई। जबकि खगड़िया जिले के भदास गांव निवासी बाइक सवार भूषण प्रसाद सिंह का पुत्र दिवाकर और रामविलास सिंह का पुत्र दिलखुश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पुलिस बल के साथ घटनास्काथल पर पहुंचकर कार के ड्राइवर खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी स्व. लक्ष्मीनारायण सिंह के पुत्र संपत कुमार को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद एक बार फिर से जीरोमाइल में गोलंबर निर्माण की मांग तेज हो गई है। जाप नेता आशुतोष कुमार, रवि कुमार, शंभू सिंह, सुबोध सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक यहां गोलंबर का निर्माण नहीं होगा, तब तक सड़क दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है।

 

Begusarai Locals 
🎯हम नहीं सुधरेंगे: विजिलेंस ने बेगूसराय के सीओ के कई ठिकानों पर की छापेमारी
🎯बेगूसराय में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में हुआ बैठक का आयोजन
समाचार विचार के व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!