गिरिराज सिंह की अपील: मॉक ड्रिल के दौरान अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं जिलेवासी

➡️सिविल डिफेंस की तैयारी को परखने के लिए कल होगा मॉक ड्रिल का आयोजन
➡️डीएम और एसपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर दी विस्तृत जानकारी

समाचार विचार/बेगूसराय: गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 7 मई 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस की तैयारियों को परखने के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह अभ्यास संभावित आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की तत्परता, आत्मरक्षा क्षमता तथा सुरक्षा उपायों की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवकों, व शिक्षण संस्थानों से स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने की अपील करते हैं। आपकी सक्रिय भागीदारी न केवल समाज को आपदाओं के प्रति सजग बनाएगी, बल्कि एक सुरक्षित और जागरूक भारत के निर्माण में भी योगदान देगी। इस मॉक ड्रिल में एयर रेड सायरन का परीक्षण, नागरिकों एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा व सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण, ब्लैकआउट एवं ढांचों की कैमोफ्लाज प्रक्रिया का अभ्यास और आपातकाल में त्वरित निकासी की योजना का कार्यान्वयन शामिल है।

मॉक ड्रिल

डीएम और एसपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर दी विस्तृत जानकारी
बेगूसराय जिले अंतर्गत नागरिक सुरक्षा का मॉक ड्रिल आयोजित किया जाना है, जिसको लेकर कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष द्वारा सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में सहायक समाहर्ता अजय यादव, नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय, सिविल सर्जन, बेगूसराय प्रभारी पदाधिकारी जिला नागरिक सुरक्षा योजना, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बेगूसराय,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेस वार्ता में कल संध्या 7:00 बजे बेगूसराय जिला अंतर्गत होने वाले मॉक ड्रिल के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए यह बताया गया कि आम जनों तक यह सूचना पहुंचाई जाये।

मॉक ड्रिल

Begusarai Locals
🎯खुश हुए कार्यकर्ता: जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार
🎯बेगूसराय में नीट सॉल्वर गैंग का हुआ खुलासा, एक डॉक्टर गिरफ्तार
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail