एक्शन में दिखे गिरिराज सिंह: डीएम को तुरंत किया तलब और समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

बखरी विधायकसाहेबपुरकमाल
➡️हरसाईन पुल के पास चेकडैम निर्माण कार्य रोककर डीएम एवं सांसद के साथ हुई आक्रोशित किसानों की बैठक 
➡️लोगों के विरोध के कारण दो दिनों से अवरुद्ध है चेकडैम का निर्माण कार्य 

समाचार विचार/अविनाश कुमार गुप्ता/मंझौल/बेगूसराय: काबर झील से जुड़े किसानों ने हरसाईन पुल के समीप चेकडैम निर्माण कार्य को रोक कर शुक्रवार को बेगूसराय जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के साथ बैठक की। जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किसानों का जत्था बेगूसराय पहुंचकर सांसद से बातचीत की। इस दौरान सांसद ने डीएम को बुलाकर तुरंत किसानों के साथ बैठक कर किसानों एवं मछुआरों के समस्याओं को सुलझाने की बात कही। जिस पर डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया तथा साढ़े 12 बजे किसानों को अपने कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम के साथ बैठक में काबर किसान महापंचायत के संयोजक बल्लभ बादशाह, बिट्टू कुमार, विजय शंकर सिंह, वयोवृद्ध किसान अशोक सिंह, जदयू नेता चितरंजन सिंह, युवा किसान प्रभात भारती, जदयू नेता मुकेश सिंह आदि शामिल हुए। वहीं उक्त बैठक में सांसद गिरिराज सिंह, मृत्युंजय वीरेश, नगर विधायक कुंदन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा भी शामिल हुए। जबकि अधिकारियों की ओर से किसानों के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए डीएम के आदेश पर एसपी मनीष, मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, बखरी एसडीएम सुनील सौरभ, वन विभाग के रेंजर, सीआई राजेश कुमार आदि ने सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए चेकडैम निर्माण से होने वाले किसानों एवं मछुआरों को मिलने वाले लाभ को मैप के माध्यम से किसानों के समक्ष रखा। परंतु किसानों ने कहा कि वर्तमान में काबर झील में पानी भरने के बाद नहर के रास्ते सुलईस गेट के द्वारा बुढ़ी गंडक नदी में गिर जाता है। काबर झील की सतह से नहर पहले से ही ऊंचा है। जबकि चेकडैम का निर्माण 06 फुट मिट्टी भराई कर किया जा रहा है, जिससे पुरा अनुमंडल मुख्यालय सहित आस-पास के दर्जनों गांवों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। जिसे क्षेत्र के किसान एवं मछुआरे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गिरिराज सिंह

अनवरत जारी रहेगा काबर के किसानों एवं मछुआरों का संघर्ष
काबर परिक्षेत्र के किसानों एवं मछुआरों की हित में संघर्ष को आगे बढ़ाने की घोषणा के साथ बैठक में जदयू जिला सचिव संजय सिंह ने कहा काबर के किसानों एवं मछुआरों का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। विगत 2013 से क्षेत्र के किसान एवं मछुआरे अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु अब लड़ाई आर-पार की होगी। वहीं युवा किसान बल्लभ बादशाह ने कहा किसानों एवं मछुआरों की जल, जमीन बचाने के लिए हरेक तरह कुर्बानी देने के लिए कमरकस कर मैदान में उतर चुके हैं। किसान हरगिज अपनी जमीन और लोगों को बाढ़ की चपेट में आने नहीं देंगे। वहीं बैठक में मौजूद डीएम ने फ़िलहाल निर्माण कार्य को रोकते हुए रविवार को बखरी एवं मंझौल एसडीएम के साथ वन विभाग एवं निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करने की बात कही। वस्तुस्थिति को देखते हुए ऐसा योजना तैयार किया जाएगा, जिससे काबर झील में विदेशी मेहमान पक्षियों के ठहराव के साथ किसानों एवं मछुआरों के हितों को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचे ताकि क्षेत्र के किसानों एवं मछुआरों की आय बढ़े, तथा काबर झील ख्याति पूरे देश में विख्यात हो सके।

गिरिराज सिंह

लोगों के विरोध के कारण दो दिनों से अवरुद्ध है चेकडैम का निर्माण कार्य 
विदित हो कि हरसाईन पुल के पास चेकडैम के निर्माण कार्य को लोगों के विरोध के कारण रोकना पड़ा है। संवेदक राजेश कुमार ने बताया कि 10 जून को चेकडैम के निर्माण के लिए पोकलेन मशीन द्वारा नहर में काम करना शुरू किया था, लेकिन उसी दिन से निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण रोकना पड़ा। संवेदक ने बताया कि इसकी सूचना ड्रेनेज विभाग को दे दी गई है। 8 करोड़ 50 लाख 22 हजार 152 रु की लागत से विक्रमपुर चौर से कावर झील तक 12 किलोमीटर नहर के खुदाई, डेढ़ किलोमीटर नगरी चौर से कावर झील तक मुहाने की सफाई तथा हरसाईन में चेकडैम का निर्माण होना है। विक्रमपुर चौर से कावर झील की ओर लगभग 3 किलोमीटर खुदाई का कार्य पोकलेन मशीन के द्वारा पूरा हो चुका है। मानसून शुरू होने के बाद कार्य को बंद करना पड़ेगा। सूख रहे कावर झील में आवश्यकता अनुसार पानी भरकर चेकडैम के माध्यम से कावर झील में जलस्तर को मेंटेन रखना मुख्य उद्देश्य है। विभिन्न मांगों को लेकर वर्षों से कावर क्षेत्र में किसानों का आंदोलन चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रगति यात्रा के क्रम में कावर झील का हवाई सर्वेक्षण किया था तथा किसानों की समस्या के समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया था।
Begusarai Locals
🎯अनहोनी की आशंका: बखरी के परिहारा गांव से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए चार बच्चे
🎯बेगूसराय में आठ साल की बच्ची से चाचा ने किया रेप, हुआ गिरफ्तार
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!