➡️कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पंद्रह दिनों की मेहनत को महज चौबीस मिनट में रौंदकर हुए रवाना
➡️राहुल गांधी ना किसी से मिले, ना किसी की सुनी और न ही कोई जनसभा
समाचार विचार/बेगूसराय: राहुल गांधी का बेगूसराय दौरा न केवल निराशाजनक रहा, बल्कि कांग्रेस के ज़मीनी सिपाहियों के साथ एक भद्दा मज़ाक़ साबित हुआ। जिन लोगों ने अपनी रोज़ की रोटी छोड़कर, अपना खून-पसीना बहाकर इस दौरे को सफल बनाने की कोशिश की — उन्हें सिर्फ़ 24 मिनट का एहसान मिला। उपरोक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। राजीव वर्मा ने कहा कि ग़रीब जनता ने स्टेज बनाया, युवा कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक किया, लेकिन राहुल गांधी ना किसी से मिले, ना किसी की सुनी, ना कोई जनसभा की, ना बेगूसराय की हालत समझने की कोशिश की — और चुपचाप चले गए। यह दौरा नहीं, बल्कि कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान पर तमाचा था। वहीं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का बेगूसराय दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुंह पर तमाचा साबित हुआ। कार्यकर्ताओं ने पेट काटकर स्टेज बनाया, युवाओं ने 15 दिन मेहनत की और नेता जी आधे घंटे में बिना किसी से मिले, बिना जनसभा किए निकल लिए! ये दौरा नहीं, अपमान था। बेगूसराय को उनसे वैसे ही कोई उम्मीद नहीं थी ..लेकिन उनके हिट एंड रन की राजनीति ने राजनीति को और भी शर्मसार किया है। बेगूसराय में उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिला तो वे अपना तय कार्यक्रम भी छोड़कर भाग निकले। जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि क्या कांग्रेस आलाकमान को ज़मीनी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं रहा? क्या यह पार्टी अब केवल ट्विटर और इवेंट मैनेजमेंट तक सीमित होकर रह गई है?
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पंद्रह दिनों की मेहनत को महज चौबीस मिनट में रौंदकर हुए रवाना
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 दिन की मेहनत को राहुल गांधी ने 24 मिनट में रौंद दिया। कोई स्पष्टीकरण नहीं, कोई माफ़ी नहीं, बस उपेक्षा और घमंड। अगर नेतृत्व इतना बेपरवाह हो गया है, तो कार्यकर्ताओं से किस मुंह से समर्पण की उम्मीद की जा रही है? राजीव वर्मा ने कहा कि बेगूसराय ने राहुल गांधी से कुछ नहीं माँगा था लेकिन ये बेरुख़ी और अपमान भी नहीं माँगा था। राजीव वर्मा ने कहा कि इतनी मशक्कत व तैयारी के बाद भी मुश्किल से 1000 की संख्या भी जुटा पाने में सफल नही हुए राहुल गाँधी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हिट एंड रन की राजनीति में माहिर है और देश की जनता इनकी राजनीति को समझ चुकी है। राजीव वर्मा ने कहा कि जिस कांग्रेस के शासन में न जाने कितनी फैक्ट्रियां बंद हुई और कितने उद्योग व कारखाने बंद हुए वह आज किस मुंह से नौकरी देने व पलायन रोकने की बात कर रहे हैं। उनके मुंह से यह बात शोभा नही देता है। जबकि धरातल पर सच्चाई यह है कि आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार रोजगार के भी अवसर पैदा कर रही है व मजबूती के साथ युवाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने का काम कर रही है। राजीव वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का यह यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
Begusarai Locals
🎯होने लगा मोहभंग: जनसुराज बेगूसराय में शुरू हो गया इस्तीफों का दौर
🎯बेगूसराय में छात्रा पर एसिड अटैक, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
🎯सबका साथ-सबका विकास: बेगूसराय को मिलेगी दो करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरणों की सौगात
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,721