➡️साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित श्री कृष्णा सेतु के समीप हुआ दर्दनाक हादसा
➡️कल ही डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को जीरो माइल का निरीक्षण करने का दिया था निर्देश
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल: थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे पति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो कर जीवन और मौत से जूझ रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित श्री कृष्णा सेतु के समीप हुआ दर्दनाक हादसा
मृतक व्यक्ति की पहचान सहरसा जिला निवासी गंगो साह के रूप में की गई है जबकि घायल महिला की पहचान उनकी पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गंगो साह अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ सहरसा से मुंगेर गंगा नदी स्नान के लिए जा रहे था, तभी साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही गंगो साह की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
कल ही डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को जीरो माइल का निरीक्षण करने का दिया था निर्देश
गौरतलब हो कि अदूरदर्शी निर्माण कार्य की वजह से जीरोमाइल डेंजर जोन में तब्दील होकर रह गया है। वहां गोलंबर के अभाव में दोपहिया और चार पहिया वाहन बेतरतीब रूप से अपने गंतव्य की ओर जाने के क्रम में दर्दनाक हादसे के शिकार हो जाते हैं। इस संबंध में स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने भी एनएचएआई से भी कई दफ़े पत्राचार किया है लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रभावी पहल नहीं किया गया है। कल ही जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित परिवहन विभाग की बैठक में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
Begusarai Locals
➡️जीत की उम्मीद: बेगूसराय की 30 बालिका खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय का करेगी प्रतिनिधित्व
➡️बेगूसराय में 46 पंचायत सरकार भवन का सीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,489