➡️बेगूसराय में गुंडों, मवालियों, बदमाशों और अपराधियों में अब नहीं रहा है शासन प्रशासन का खौफ
➡️हाल ही में एसएचओ के चैंबर में वीडियो शूट करने के मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर बटोरी थीं सुर्खियां
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय में अब गुंडों, मवालियों, बदमाशों और अपराधियों में शासन प्रशासन का रत्ती भर भी खौफ नहीं रह गया है। ताबड़तोड़ हो रहे अपराधों की वारदातों के बीच साइबर अपराधियों ने जिला पुलिस कप्तान को भी नहीं बख्शा है। एसपी मनीष की प्रोफाइल फोटो लगा कर फेसबुक पर ठगी को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
एसपी मनीष की प्रोफाइल फोटो लगा कर फेसबुक पर ठगी का मामला आया सामने
बेगूसराय के कई व्हाट्सएप ग्रुप्स और फेसबुक पेज पर मैसेंजर का एक स्क्रीनशॉट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी मनीष की पुलिस यूनिफॉर्म में प्रोफाइल फोटो लगाकर साइबर फ्रॉड किसी से चैट करता दिख रहा है। मैसेंजर के माध्यम से फर्जी एसपी मनीष सिंह पहले हाय लिखता है। जब उधर से हैलो का रिप्लाई आता है, तो वह लिखता है कि सीआरपीएफ कैंप से मेरा एक मित्र संतोष कुमार है, वह आपको कॉल करेगा.. मैंने आपका नंबर उसे फॉरवर्ड कर दिया है। वह सीआरपीएफ अधिकारी है। उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना घरेलू फर्नीचर सेकंड हैंड बेच रहा है। सभी आइटम की कीमत बहुत सस्ती है और सभी आइटम बहुत अच्छे हैं। अगर आपको पसंद है तो आप ले सकते हैं। सभी आइटम बहुत अच्छे हैं। वायरल हो रहे मैसेंजर के स्क्रीनशॉट में एसपी के फर्जी प्रोफाइल को गौर से देखेंगे तो उनके चालीस म्यूचुअल फ्रेंड हैं, जिनमें भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर का भी नाम शामिल है।
बेगूसराय में गुंडों, मवालियों, बदमाशों और अपराधियों में अब नहीं रहा है शासन प्रशासन का खौफ
जिले में हाल की कुछ घटनाओं पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि बेगूसराय में अब गुंडों, मवालियों, बदमाशों और अपराधियों में शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। तभी तो आम आदमी की छोड़िए, यह जानते हुए भी कि एसपी को टारगेट करने का खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा, बावजूद साइबर अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वे एसपी को भी बख्शने के मूड में नहीं हैं।
हाल ही में एसएचओ के चैंबर में वीडियो शूट करने के मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर बटोरी थीं सुर्खियां
हाल में जिले के साहेबपुरकमाल थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन के चैंबर में घुसकर एक मवाली के द्वारा वीडियो शूट करने के मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। इस घटना ने न केवल बेगूसराय पुलिस की भारी फजीहत कराई है, बल्कि थानों की सुरक्षा व्यवस्था की भी कलई खोल कर रख दी है। लोग आश्चर्यचकित हैं कि सीसीटीवी के ताम झाम, चौकीदार दफादारों, दर्जनाधिक सशस्त्र बलों और पुलिस पदाधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर आखिर वह युवक थानाध्यक्ष के चैंबर में कैसे घुस गया? इतना ही नहीं, उसने बजाप्ते थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर भौकाल टाइट करने के अंदाज में दबंगई का वीडियो बनाकर आराम से चलते बना और थाना में कार्यरत एक भी कारिंदे को भनक तक नहीं लगी। बहरहाल, पुलिस ने भले ही उक्त युवक को गिरफ्तार कर डैमेज कंट्रोल करने की कवायद कर ली हो, लेकिन इस घटना से बेगूसराय पुलिस की भद्द पीट गई है। अब, साइबर क्रिमिनल्स की हिम्मत तो देखिए, उसने डायरेक्ट एसपी मनीष को टारगेट कर ठगी का गोरखधंधा शुरू कर दिया है। हम अपने पाठकों को आगाह करना चाहते हैं कि खबर के बीच में डाले गए स्क्रीनशॉट से मिलता जुलता फ्रेंड रिक्वेस्ट अगर आपको भी आए, तो उसे एक्सेप्ट नहीं करें और फेसबुक पेज पर बेगूसराय पुलिस को जरूर मेंशन करें।
Begusarai Locals
🎯जैसी करनी वैसी भरनी: पॉक्सो कोर्ट ने बेगूसराय के पत्रकार अजीत अंजुम को दिया झटका
🎯बेगूसराय में अपराधियों ने बेरहमी से कर दी युवक की हत्या
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
