लहराया परचम: आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में पर्व चौधरी ने भारत को दिलाए 2 मेडल
समाचार विचार
➡️पेरू के लिमा शहर में हो रहा है वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
➡️बेगूसराय के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर को दी गई है रेफरी की जिम्मेवारी
समाचार विचार/बेगूसराय: 30 अप्रैल से 5 मई तक पेरू के लिमा शहर में चल रही आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के चौथे दिन आज भारतीय वेटलिफ्टर हर्ष चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96 किग्रा वर्ग में कुल 315 किग्रा का वजन उठाकर भारत को दो मेडल दिलाकर देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है। क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक और कुल मिलाकर कांस्य पदक मिला। इस चैंपियनशिप में 77 देशों के कुल 531 एथलीट (पुरुष और महिला) भाग ले रहे हैं। इस पहले प्रतियोगिता के पहले दिन भी भारत की एथलीट ज्योत्सना सबर और हर्षवर्द्धन साहू ने भी भारत के लिए मेडल जीते।
बेगूसराय के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर को दी गई है रेफरी की जिम्मेवारी
इस प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय बिहार के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर को अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा रेफरी नियुक्त किया गया है, जो इंडियन टीम के साथ प्रतियोगिता के क्षण उपस्थित रहे। डॉ. भास्कर ने इस सफलता का परचम लहराने के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव, कोचों एवं विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।