अनहोनी की आशंका: बखरी के परिहारा गांव से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए चार बच्चे
समाचार विचार
➡️मासूमों के दीदार के इंतजार में पथरा गई हैं परिजनों की आँखें, गमगीन है गांव का माहौल
➡️बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है पुलिस
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: जिले के बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा गांव से एक सनसनीखेज खबर प्रकाश में आई है। इस गांव के चार बच्चे एक साथ लापता हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। अनहोनी की आशंका से डरे सहमे परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। रहस्यमयी तरीके से गायब इन मासूमों के दीदार के इंतजार में परिजनों की आँखें पथरा गई हैं। वहीं, इस घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है।
बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है पुलिस
लापता बच्चों की पहचान अमरजीत सिंह के पुत्र अर्णव कुमार, संजीत शर्मा के पुत्र गौरव कुमार, सौरव कुमार और कपिल देव महतो के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के द्वारा बच्चों की काफी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में परिहारा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद गांव में चिंता और दहशत का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बच्चों को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है। लापता बच्चों के परिजनों के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए आसपास के गांव की खाक छान रहे हैं, लेकिन समाचार प्रेषण तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।