आस्था: 17 वर्षों के बाद रतनपुर में भव्य और दिव्य यज्ञ आयोजन की हो रही है तैयारी

➡️ग्रामीणों की आमसभा में पच्चीस सदस्यीय आयोजन समिति का किया गया गठन
➡️राममिलन सिंह को अध्यक्ष और पूर्व मेयर संजय कुमार को दी गई सचिव की जिम्मेवारी
समाचार विचार/बेगूसराय: शहर के रतनपुर वार्ड संख्या 21 में रतनपुर, विष्णुपुर चतुर्भुज तथा हेमरा के ग्रामीणों की आम सभा आयोजित कर गांव में यज्ञ आयोजन हेतु पच्चीस सदस्यीय यज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रतनपुर डुमरी रोड में स्थित हनुमान मंदिर के समीप श्रीराम महायज्ञ का भव्य और दिव्य आयोजन दिनांक 11 जून से 20 जून 2025 तक किया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों की सहमति से सेवानिवृत शिक्षक राममिलन सिंह को यज्ञ आयोजन समिति का अध्यक्ष, पूर्व मेयर संजय सिंह को सचिव, राजेश कुमार उर्फ राका को कोषाध्यक्ष, ओंकार कुमार और मिंटू कुमार को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता अनुपम कुमार “अन्नू”, दवा व्यवसायी सुबोध कुमार “बउआ जी”, नंदू सिंह, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, विनय सिंह, विजय सिंह, सुबोध कुमार, देवनंदन सिंह, प्रेमचंद्र सिंह, नगर पार्षद प्रतिनिधि रामभरोश सिंह, गोपाल सिंह उर्फ गांधी जी, रूपेश कुमार उर्फ कारू जी, विजय सिंह, संजीव कुमार सिंह, श्रवण सिंह, प्रेम सागर सिंह, अशोक सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामनंदन सिंह, विनोद कुमार, आनंदी सिंह, चंदन कुमार और संजय सिंह को आयोजन समिति का सदस्य चुना गया है।
17 वर्षों के बाद रतनपुर में भव्य और दिव्य यज्ञ आयोजन की हो रही है तैयारी
आयोजन समिति गठन के पश्चात समिति की बैठक कर श्रीराम महायज्ञ के सफल संचालन हेतु मेयर पिंकी देवी के नेतृत्व में नगर पार्षद पूजा देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह,विनय सिंह,सुबोध कुमार की पांच सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया। तत्पश्चात यज्ञ निगरानी समिति, स्वच्छता समिति, यातायात समिति, यज्ञशाला व पूजा समिति, भंडारा व प्रसाद वितरण समिति, पेयजल आपूर्ति समिति, मीडिया व प्रचार प्रसार समिति सहित अन्य उप समिति के गठन का निर्णय लिया गया। यज्ञ आयोजन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राममिलन सिंह ने कहा कि रतनपुर की धरती पर भव्य और दिव्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए हम सभी ग्रामीण तत्पर हैं। हम सबों का दायित्व बनता है कि शहीद छट्ठू की धरती पर जो भी श्रद्धालु आएं, वह यहां से अच्छी अनुभूति लेकर जाएं। यह यज्ञ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समर्पित है उनका जीवन खुली किताब की तरह रहा है। रतनपुर के ग्रामीण आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा शबरी के झूठे बेर की तरह करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 17 वर्ष पहले इस धरती पर सफलता पूर्वक यज्ञ का आयोजन किया जा चुका है।

रतनपुर

11 जून को निकाली जाएगी भव्य कलश शोभा यात्रा
आयोजन समिति के सचिव पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि रतनपुर की धरती ऊर्जा बंद धरती रही है 11 से 20 जून के बीच यहां सफलता पूर्वक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा इसकी तैयारी शोर से की जा रही है।आज विभिन्न समिति तथा उप समिति का गठन किया गया है जिन्हे भी जिम्मेदारी दी गई है या दी जाएगी वे ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे ऐसा विश्वास है। यज्ञ आयोजन का वृहत प्रचार प्रसार हो ताकि अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु यहां आकर इसे देख सके। यज्ञ आयोजन समिति के संयोजक नगर पार्षद प्रतिनिधि रामभरोस सिंह ने कहा कि 11 जून को विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर से भव्य कलश शोभा यात्रा प्रारंभ होकर यज्ञ आयोजन स्थल तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में युवतियां एवं महिलाएं भाग लेगी। तीव्र गति से यज्ञ के लिए मंडप व यज्ञशाला का निर्माण, विभिन्न देवी- देवताओं के प्रतिमा का निर्माण, लाइट,शौचालय और पेयजल की व्यवस्था का कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच तथा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। यज्ञ में बाहर से आए श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले ऐसा प्रयास आयोजन समिति का है। बैठक का संचालन शिक्षक रणधीर कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण संजीव सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार, मंतोष कुमार, धनंजय कुमार उर्फ निक्कू, विपिन सिंह, श्याम सिंह, मल्लहु सिंह,रमेश सिंह, लूरो सिंह, गणेश सिंह, चंदन कुमार, शाहिद सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Begusarai Locals

🎯अपराधी पर भारी पड़ी एसटीएफ की चालाकी: पुलिस के हत्थे चढ़ा राकेश हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रॉबिन यादव
🎯फौजी पति के एनिवर्सरी पर नहीं आने से आहत पत्नी ने की आत्महत्या

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!