Samachar Vichar

आमने-सामने: क्या बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर शंभू कुमार होंगे काबिज?

➡️बेहद ही खींचतान वाले माहौल में कल संपन्न होगा महासंघ का चुनाव
➡️इधर निर्वाचन प्रक्रिया से क्षुब्ध गुट ने कर दिया है चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ का चुनावी माहौल बेहद ही खींचतान वाला चल रहा है। एक तरफ चुनाव को रोकने की पुरजोर कवायद चल रही है, तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष पद पर 15 जून को टक्कर की वोटिंग करवाने के लिए कमर कसे हुए है। इधर निर्वाचन प्रक्रिया से क्षुब्ध गुट ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुनावी संग्राम में दिलचस्पी का छौंक लगा दिया है। इस दरम्यान कोषाध्यक्ष पद को लेकर हुए आंतरिक सर्वेक्षण में एक बार फिर साफ संकेत मिले हैं कि संगठन का मन अब ईमानदारी, पारदर्शिता और सेवा भाव को लेकर तैयार है। और इन तीनों कसौटियों पर जो नाम सबसे ऊपर है, वो हैं शंभू कुमार।
जन चेतना फाउंडेशन के सचिव शंभू कुमार हैं कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार
पाठकों को यह बताना लाजिमी होगा कि कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शंभू कुमार सूबे बिहार की चर्चित सामाजिक संस्था जनचेतना फाउंडेशन के सचिव हैं। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के मार्गदर्शन में जनचेतना फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा आज भी लोग करते हैं। मूल रूप से साहेबपुरकमाल प्रखंड के मुगलसराय गांव निवासी शंभू कुमार समाज सेवा के क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

74% मतदाताओं ने शंभू कुमार की कुर्सी छाप को बताया पहली पसंद, जताया भरोसा
विश्वसनीय संस्था दिशा के आंतरिक सर्वे के अनुसार, महासंघ से जुड़े मतदाताओं में से अधिकांश लोगों ने शंभू कुमार को अपना प्रथम विकल्प बताया है। उनका साफ़ मानना है कि संगठन को एक ऐसा कोषाध्यक्ष चाहिए जो न केवल जवाबदेह हो, बल्कि संगठन के भीतर आर्थिक पारदर्शिता और नैतिक मजबूती भी ला सके। सर्वे में यह भी सामने आया है कि शंभू कुमार को सिर्फ शहरी मतदाताओं का ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों के स्वयंसेवी प्रतिनिधियों से भी भारी समर्थन मिल रहा है। महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति अभियान में उनकी सक्रिय भूमिका ने समाज के हर वर्ग तक उन्हें पहुँचाया है। चुनाव की अंतिम लड़ाई में जो फील्ड में सक्रिय है, वही विजयी होता है और इस समय शंभू कुमार का समर्थन जमीनी स्तर पर बेहद मज़बूत दिख रहा है। अब कल होने वाले चुनाव के परिणाम बताएंगे कि कोषाध्यक्ष पद पर शंभू कुमार काबिज होते हैं या नहीं।
Begusarai Locals
चर्चा में आज: मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह की तारीफ में गिरिराज सिंह ने जमकर पढ़े कसीदे
कार सवार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
Exit mobile version