➡️बेहद ही खींचतान वाले माहौल में कल संपन्न होगा महासंघ का चुनाव
➡️इधर निर्वाचन प्रक्रिया से क्षुब्ध गुट ने कर दिया है चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ का चुनावी माहौल बेहद ही खींचतान वाला चल रहा है। एक तरफ चुनाव को रोकने की पुरजोर कवायद चल रही है, तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष पद पर 15 जून को टक्कर की वोटिंग करवाने के लिए कमर कसे हुए है। इधर निर्वाचन प्रक्रिया से क्षुब्ध गुट ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुनावी संग्राम में दिलचस्पी का छौंक लगा दिया है। इस दरम्यान कोषाध्यक्ष पद को लेकर हुए आंतरिक सर्वेक्षण में एक बार फिर साफ संकेत मिले हैं कि संगठन का मन अब ईमानदारी, पारदर्शिता और सेवा भाव को लेकर तैयार है। और इन तीनों कसौटियों पर जो नाम सबसे ऊपर है, वो हैं शंभू कुमार।
जन चेतना फाउंडेशन के सचिव शंभू कुमार हैं कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार
पाठकों को यह बताना लाजिमी होगा कि कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शंभू कुमार सूबे बिहार की चर्चित सामाजिक संस्था जनचेतना फाउंडेशन के सचिव हैं। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के मार्गदर्शन में जनचेतना फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा आज भी लोग करते हैं। मूल रूप से साहेबपुरकमाल प्रखंड के मुगलसराय गांव निवासी शंभू कुमार समाज सेवा के क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।















