Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निकाली भड़ास: जनविरोधी और तानाशाह है भारत की जुमलेबाज सरकार

  • जिला प्रभारी
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साहेबपुरकमाल में निकाला प्रतिरोध मार्च
  • लोगों से की गई लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को बेदखल करने की अपील
निकाली भड़ास
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रखंड के पुर्व प्रमुख सह अंचल सचिव मनोज कुमार ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होने मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि जुमलेबाजी में सिद्धहस्त सरकार न केवल जनविरोधी बल्कि तानाशाह भी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आश्वासन के बाद भी किसानों के हितार्थ न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून अब तक लागू नहीं हुआ है। 15 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट के संयुक्त बेंच के द्वारा कॉर्पोरेट अडानी और अंबानी के चंदा के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानून को अवैध करार दिया, जो इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार कॉरपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली है।

निकाली भड़ास

भाजपा में शामिल होते ही धूल जाते हैं भ्रष्टाचारियों के दाग
अंचल सचिव मनोज कुमार ने भारतीय जनता पार्टी तथा उनकी सरकार के प्रधानमंत्री पर देश के तमाम भ्रष्टाचारियों को अपने दल में शामिल कर लेने का पुख्ता आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला और सिंचाई घोटाला में संलिप्त अशोक चौहान और अजीत पवार को भाजपा ने उपमुख्यमंत्री बना दिया। महाराष्ट्र सदन घोटाला के आरोपी छगन भुजबल को बीजेपी ने मंत्री बनाकर रखे हुए है। कोऑपरेटिव बैंक महा घोटाला में संलिप्त प्रवीण देवरेकर को भाजपा अपने साथ रखे हुए है,  विजय कुमार, बबन राय, संजय राठौर जैसे हत्यारोपी और घोटेलाबाजों को भाजपा अपना नेता बनाकर घूम रही है। निकाली भड़ास सुवेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी जैसे महाभ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने वाली भाजपा के दोहरे चरित्र से अब जनता वाकिफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का मुकदमा सहित 30 केस दर्ज है, वह आज गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का नेता बना हुआ है। हेमंत विश्व शर्मा जो शारदा चिट फंड घोटाला का महाआरोपी है, उसे असम का मुख्यमंत्री बनाकर रखे हुए है।  अवैध खनन खटोला के मुख्य आरोपी वाई एस येदुरप्पा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाकर रखे हुए है। भाजपा का वर्तमान सर्वोच्च नेतृत्व में शामिल है। मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का आरोपी नारायण राणे जैसे कई चेहरे शामिल हैं, जो भाजपा के साथ प्रत्यक्ष रूप से हैं जिस पर  ईडी सीबीआई और केंद्रीय जांच एजेंसी कभी भी हाथ नहीं डालेगी। लेकिन दुर्भावना से ग्रस्त होकर यह सरकार विपक्षी दलों को परेशान करने में जुटी हुई है।
लोगों से की गई लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को बेदखल करने की अपील
अन्य वक्ताओं ने भी मौजूद लोगों से अपील किया कि वे एकजुटता का परिचय देकर लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को बेदखल कर लोकतंत्र को बचाने के यज्ञ में अपनी आहुति जरूरी दें। कार्यक्रम में ललिता कुमारी, राजेश कुमार सुमन मोहम्मद नौशाद, सरफराज आलम, दिनेश चौधरी, अनिरुद्ध सहनी दुलीचंद, रौशन यादव, बंगाली पासवान, दीपक आनंद, टूसा देवी, प्रभाकर सिंह, केदार महतो, मनोज पासवान, रतन कुमार पासवान, मोहम्मद ग्रायास मंसूरी, प्रकाश मोची, गोपी साह आदि मौजूद थे।
बेगूसराय में दिखा पुलिस का तालिबानी चेहरा

https://twitter.com/ManishR78717340/status/1758153548435485117

पत्रकार राजेश राज ने फिर बेगूसराय को किया गौरवान्वित

https://www.samacharvichar.in/achievement-begusarai-journalist-rajesh-raj-honored-with-atal-tiranga-award-in-delhi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail