➡️राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के ब्लड डोनेशन कैंप में 25 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
➡️वर्तमान और पूर्व मेयर ने की दिनकर सेवा दल के सेवा कार्यों की सराहना
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय कचहरी चौक स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी और पूर्व मेयर संजय कुमार व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर वार्ड संख्या 35 की वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर भी मौजूद रही और हमेशा की यहां भी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाती रही। बैंक में कार्यरत राकेश कुमार ने बताया कि 2007 से प्रत्येक साल 6 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक के द्वारा पूरे भारत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। हम लोगों के द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जाता है कि रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद की जा सके। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार प्रिंस ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान करने से हम सभी और भी ज्यादा स्वस्थ रहते हैं।
वर्तमान और पूर्व मेयर ने की दिनकर सेवा दल के सेवा कार्यों की सराहना
मौके पर मौजूद मेयर पिंकी देवी ने दिनकर सेवा दल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के सभी कार्यकर्ता जिस उत्साह के साथ जीवनदान की मुहिम में जुट हैं, वह प्रशंसनीय है। पूर्व मेयर संजय कुमार ने भी मुक्तकंठ से इन सद्कार्यों और इस आयोजन की सराहना करते हुए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों और कर्मियों को साधुवाद दिया। इस मौके पर राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के रक्तदान प्रभारी विकास कुशवाहा, रमण सम्राट, सुधांशु, राजा कुमार यादव, इकरार अकेला, एमडी इकबाल, अमन राज, अखिलेश कुमार भारती, नीलू सोनू मौर्या इत्यादि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में कुल 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
Begusarai Locals
➡️चरम पर है आक्रोश: सिर्फ वादों से खुशहाल नहीं हो रहे हैं बेगूसराय के किसान
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,329