निर्विरोध हुआ निर्वाचन: शिक्षाविद राजकिशोर सिंह बने बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष

निर्विरोध
➡️डॉ. रजनीश भास्कर और अनुपमा सिंह को मिली उपाध्यक्ष की महती जिम्मेवारी
➡️भारोत्तोलन के क्षेत्र में बेगूसराय को ऊंचाई पर पहुंचाने की दोहराई प्रतिबद्धता

समाचार विचार/बेगूसराय: गुरुवार को डुमरी स्थित विकास विद्यालय के सभागार में बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। पर्यवेक्षक के रूप में बिहार भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष सह सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार एवं निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अमिय कश्यप उपस्थित थे। कुल ग्यारह (11) सदस्य कार्यकारी समिति का चुनाव होना था, जिसके लिए केवल ग्यारह 11 नामांकन फॉर्म ही सबमिट हुए। चूंकि जितने पदों पर चुनाव होना था, केवल उतने ही नामांकन उस पद पर आये, इसलिए सभी उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
डॉ. रजनीश भास्कर और अनुपमा सिंह को मिली उपाध्यक्ष की महती जिम्मेवारी
निर्विरोध नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:- राजकिशोर सिंह (अध्यक्ष), डॉ रजनीश भास्कर एवं अनुपमा सिंह (महिला)  (उपाध्यक्ष), अभिषेक कुमार (सचिव), रोहन कुमार (कोषाध्यक्ष), गौरव आनंद एवं पंकज कुमार (संयुक्त सचिव) और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमरजीत कुमार, देवानंद सिंह, शालिनी कुमारी (महिला) एवं खुशबु कुमारी (महिला) का चुनाव हुआ। पूर्व सचिव भूपति गौतम जो  एसोसिएशन के एथलीट कमीशन के अध्यक्ष थे, उनको कार्यकारी समिति में पदेन सदस्य शामिल किया गया।

निर्विरोध

भारोत्तोलन के क्षेत्र में बेगूसराय को ऊंचाई पर पहुंचाने की दोहराई प्रतिबद्धता
इस अवसर पर राजकिशोर सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर भारोत्तोलन के क्षेत्र में बेगूसराय की खेल से जुड़ी प्रतिभा को आगे बढ़ायेंगें। उन्होंने कहा कि अब खेल कूद से जुड़कर भी युवा देश दुनिया में नाम कमा सकते हैं किंतु इसके लिए हम सब अभिभावकों को भी आगे आना पड़ेगा। नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर ने कहा कि आज बेगुसराय के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना मजबूत पहचान बनाई है और जिले का नाम रोशन किया है। पर्यवेक्षक अतुल कुमार, सिने अभिनेता एवं ज्योतिषचार्य अरुण शांडिल्य, सतीश कुमार ने नवचयनित सदस्यों का अंगवस्त्र एवं फूलमाला से स्वागत किया और बधाई दी।
Begusarai Locals
🎯मिली सफलता: पुलिस के हत्थे चढ़ा छोटे भाई को गोली मारने वाला बड़ा भाई आलोक
🎯आजादी के बाद से आज तक एक अदद पुल के लिए तरस रही है पचास हजार की आबादी

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!