Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

न जाने फिर कब मिलेंगे: बेगूसराय आईएमए ने डीएम रोशन कुशवाहा को दी भावभीनी विदाई

  • जिला प्रभारी

🎯अध्यक्ष डॉ. एके राय और सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने की श्री कुशवाहा के कार्यकाल की सराहना

🎯विदाई समारोह में मौजूद शहर के गणमान्य लोग हुए भावुक

समाचार विचार/बेगूसराय: विदाई की बेला निश्चित रूप से भावुक करने वाला पल होता है लेकिन सरकारी नौकरी में स्थानांतरण और पदस्थापन की अंतहीन प्रक्रिया चलती ही रहती है। बेगूसराय के जिलाधिकारी के रूप में रोशन कुशवाहा ने जिस कर्मठता का परिचय दिया है, उसे यहां के निवासी कभी भी विस्मृत नहीं करेंगे। उनकी सौम्यता, सरलता और सजगता ने आम और खास सबों को प्रभावित किया है। उक्त बातें बेगूसराय आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एके राय ने बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा सबों के लिए सर्वसुलभ थे। उनके चेहरे की दीप्ति और उनके मुस्कुराते रहने का अंदाज सदैव जेहन में रहेगा। डॉ. राय ने श्री कुशवाहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका स्थानांतरण भले ही सीमावर्ती जिला समस्तीपुर में हुआ है लेकिन बेगूसराय के विकासोन्मुखी नागरिकों को उनका मार्गदर्शन सदैव प्राप्त होता रहेगा।

न जाने फिर कब मिलेंगे

सरल स्वभाव के धनी रोशन कुशवाहा का मिलता रहेगा मार्गदर्शन
आईएमए के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी के रूप में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके स्थानांतरण की खबर सुनकर जिले का हर नागरिक व्यथित हो उठा। श्री कुशवाहा स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता के प्रति काफी गंभीर थे और उनका मार्गदर्शन आईएमए को सदैव मिलता रहता था। अपने संबोधन के क्रम में भावुक हुए डॉ. पंकज ने कहा कि पद के अनुरूप आचरण और जन सरोकार की भावना से लबरेज श्री कुशवाहा वाकई हमलोगों के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कर्मठता और सरल स्वभाव ने सबों को प्रभावित किया है। उन्होंने श्री कुशवाहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जहां कहीं भी रहेंगे लेकिन हमलोगों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। विदाई समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर आईएमए बेगूसराय से जुड़े दर्जनाधिक चिकित्सक मौजूद थे।

Begusarai Locals

🎯बेगूसराय में भाजपा बनाएगी चार लाख नए सदस्य

🎯मिली सफलता: आखिरकार प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु के चंगुल में फंस ही गया स्मगलर

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail